रायपुर नगरीय निकाय का आरक्षण 19 को
रायपुर । रायपुर जिले के नगरीय निकायों में आरक्षण का ऐलान 19 दिसंबर को किया जाना है। शहीद स्मारक भवन में सुबह 11 बजे आरक्षण प्रक्रिया शुरू होगी। सबसे पहले रायपुर नगर निगम के लिए आरक्षण प्रक्रिया होगी। उसके बाद तिल्दा नेवरा, गोबरा नवापारा, आरंग, अभनपुर, मंदिर हसौद, माना, खरोरा, समोदा, चंदखुरी, कुर्रा के लिए आरक्षण प्रक्रिया होगी।
बीते दिनों टल गए थे निकाय-पंचायत चुनाव
उल्लेखनीय है कि, नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव फिलहाल टल गए थे। इस संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को एक आदेश जारी कर कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के आरक्षण की कार्यवाही के लिए समय सारणी जारी की गई थी, अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित किया गया है। नगरीय निकायों के चुनाव के संबंध में शासन ने कोई आदेश जारी नहीं किया है।