राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति रायपुर को मिला ‘नराकास राजभाषा सम्‍मान’

डीआएरम ने ली मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक

रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर की 67वीं बैठक आयोजित की गई । बैठक के दौरान रेलवे बोर्ड द्वारा जारी मानक कार्यसूची के अनुसार जुलाई-सितंबर 2024 अवधि की मंडल पर हुई राजभाषा प्रगति की समीक्षा की गई।

अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक बजरंग अग्रवाल ने मंडल रेल प्रबंधक को बधाई देते हुए कहा कि उनकी अध्‍यक्षता में संचालित नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, रायपुर को गृह मंत्रालय, भारत सरकार का राजभाषा सम्‍मान प्राप्‍त हुआ है । ‘क’ क्षेत्र होने के कारण हमें अपने कार्यालयों में शत-प्रतिशत कार्य हिंदी में करना चाहिए । आज कई प्रकार के साधन उपलब्ध हैं जिनसे टायपिंग, अनुवाद आदि आसानी से किए जा सकते हैं । अत: आप सभी अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करें ताकि रायपुर मंडल राजभाषा के प्रयोग-प्रसार में भी सदैव आगे बना रहे।

मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि नराकास, रायपुर को मध्य क्षेत्र के छत्तीसगढ़ तथा मध्यप्रदेश राज्यों में स्थित कुल 57 नराकास में से “नराकास राजभाषा  सम्मान ” का तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है, इसके लिए आप सभी भी बधाई के पात्र हैं। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि उपलब्धियों का यह क्रम निरंतर बना रहेगा। उन्‍होंने राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार के लिए ई-टूल्‍स आदि विभिन्‍न संचार साधनों का उपयोग करने का निदेश दिया।

राजभाषा हिंदी का प्रयोग-प्रसार एक संवैधानिक कर्तव्य है जिसका अनुपालन करना केंद्र सरकार के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए अनिवार्य है । इसी आधार पर रायपुर मंडल में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक प्रत्येक तिमाही नियमित रूप से आयोजित की जाती है । हम राजभाषा हिंदी के लिए निर्धारित लक्ष्‍यों पूरा करने की दिशा में प्रयासरत हैं । तथापि हमें संतुष्‍ट नहीं होना है तथा पूरी गंभीरता एवं लगन से राजभाषा संबंधी कार्यों को निष्‍पादित करना है । उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त कि मंडल के सभी अधिकारी हिंदी के प्रचार-प्रसार में ऐसे ही तत्पर रहेंगे तथा अपने अधीनस्थों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे ।

बैठक का संचालन राजभाषा अधिकारी निकेश कुमार पाण्डेय ने किया । धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button