जीपीएम पुलिस द्वारा लैंगिक समानता लाने निकाली गई जागरूकता रैली
जिले में चलाया जा रहा महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा
महिला सुरक्षा संबंधित कानूनी अधिकार, यातायात नियम, साइबर क्राइम से जन समुदाय को किया गया जागरूक l
पुलिस मुख्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध किए जा रहे कार्यों को अवसर प्रदान करने एवं पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से( महिलाओं के विरुद्ध हिंसा के उन्मूलन दिवस के अवसर पर ) लैंगिक जागरूकता अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री यू. उदय किरण के निर्देशन एवं अनुभाग अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 8-12 -2022 को शासकीय बहु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा के छात्रों एवं शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल पेंड्रा की छात्राओं के द्वारा रैली निकालकर जन समुदाय को लैंगिक समानता, महिलाओं पर हो रही हिंसा, भेदभाव के संबंध में बताया गया साथ ही महिला सुरक्षा संबंधी कानूनी अधिकार, यातायात नियम, साइबर क्राइम, अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी दी गई l
जागरूकता रैली में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा की शिक्षिका श्रीमती पैकरा, श्रीमती एस मरावी ,श्रीमती के वैश्य, श्रीमती के श्रीवास, शिक्षक श्री विनय तिवारी ,श्री पीके पालके ,श्री भावेश लहरें ,श्री विवेक त्रिपाठी ,श्री एम एस कवर ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा के व्याख्याता श्री अनिल कुमार शर्मा ,श्री धरमराज भार्गव, श्री पवन सिंह राठौर, सुश्री मीना शर्मा ,सहायक शिक्षक श्री कमलेश यादव एवं यातायात प्रभारी श्री प्रवीण कुमार द्विवेदी, उप निरीक्षक अमरनाथ शुक्ला पेंड्रा थाना प्रभारी श्रीमती उषा सोंधिया उप निरीक्षक सेतराम गहीर ,आरक्षक सतीश यादव, महिला सेल प्रभारी सत्या सिंह बिसेन, महिला आरक्षक रेशू गौतम के द्वारा इस गतिविधि का सफल आयोजन किया गया l