एजाज ढेबर का कार्यकाल झूठ और नाकामी का प्रतीक : मीनल चौबे

महापौर के कार्यकाल पर नेता प्रतिपक्ष का तीखा प्रहार

रायपुर । नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने महापौर एजाज ढेबर के कार्यकाल को “झूठ और नाकामी का प्रतीक” करार दिया। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि महापौर ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में न तो शहर का समुचित विकास किया और न ही जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा पाए।

1254 करोड़ की फंडिंग के बावजूद असुविधा का आलम
मीनल चौबे ने बताया कि 2019-2024 के दौरान केंद्र सरकार ने रायपुर नगर निगम को 1254 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग दी। इसमें सफाई के लिए 74 करोड़ रुपये और पेयजल योजनाओं के लिए करोड़ों रुपये शामिल थे। इसके बावजूद जनता को पानी और सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल सकीं।

भ्रष्टाचार के आरोप
उन्होंने बूढ़ा तालाब सौंदर्यीकरण, गोल बाजार और जवाहर बाजार परियोजनाओं का हवाला देते हुए महापौर पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि करोड़ों की लागत से बनाए गए फव्वारे प्रारंभ से ही बंद पड़े रहे। मल्टीलेवल पार्किंग और उद्यानों का व्यवसायीकरण कर जनता के हितों की अनदेखी की गई।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट छिनने का आरोप
नेता प्रतिपक्ष ने महापौर पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एजाज ढेबर की नाकामी के कारण नया रायपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट रायपुर से छिन गया।

आगामी चुनाव में चुनौती
मीनल चौबे ने कांग्रेस को चुनौती दी कि वह आगामी नगर निगम चुनाव महापौर एजाज ढेबर के कार्यों पर लड़कर दिखाए। उन्होंने कहा कि महापौर का कार्यकाल झूठ पर आधारित था और जनता को इससे निराशा ही हाथ लगी।

भाजपा का तीखा हमला
इस बीच भाजपा ने महापौर के कार्यकाल को लेकर आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा कि एजाज ढेबर रायपुर के विकास में सबसे बड़ा रोड़ा थे। पार्टी ने दावा किया कि कांग्रेस के पास अपने कार्यकाल का कोई ठोस प्रदर्शन दिखाने की हिम्मत नहीं है।

जनता की उम्मीदें धूमिल
नगर निगम में व्याप्त अव्यवस्था, पानी, बिजली, और सफाई की समस्याओं ने जनता को निराश किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महापौर अपने कार्यकाल की एक भी उल्लेखनीय उपलब्धि नहीं गिना सकते, जिससे यह कार्यकाल पूरी तरह से विफल रहा।

यह मामला आगामी चुनावों में मुख्य मुद्दा बन सकता है, जहां जनता के सामने महापौर के प्रदर्शन का आकलन किया जाएगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button