मुकेश चंद्रकार हत्याकांड: मुख्य आरोपी सुरेश चन्द्रकार हैदराबाद से गिरफ्तार
बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में SIT की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। मामले में फरार मुख्य आरोपी सुरेश चन्द्रकार को रविवार देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है। वहीं उसकी पत्नी को भी रविवार शाम कांकेर से हिरासत में लिया गया है। दोनों आरोपियों से SIT की टीम मामले में पूछताछ कर रही है। घटना के बाद से आरोपी सुरेश चंद्रकार फरार हो गया था। वहीं इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।