छत्तीसगढ़ के IPS अमित कुमार को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक

रायपुर । छत्तीसगढ़ के खुफिया प्रमुख और एडीजी इंटेलिजेंस अमित कुमार को उत्कृष्ट सेवा और सराहनीय कार्य के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया। नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया।

1998 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित कुमार को यह पदक सीबीआई में उनकी सेवाओं के दौरान किए गए उत्कृष्ट और उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया गया है। उनकी सराहनीय भूमिका ने न केवल सीबीआई बल्कि छत्तीसगढ़ पुलिस को भी गौरवान्वित किया है।

सुप्रीम कोर्ट ने बनाया था कोल स्कैम का नोडल अधिकारी
अमित कुमार ने अपनी सेवाएं देश के चर्चित कोल स्कैम मामले में भी दी हैं। इस घोटाले की जांच के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सीबीआई का नोडल अधिकारी नियुक्त किया था। इसके अलावा, उन्होंने सीबीआई में ज्वाइंट डायरेक्टर के रूप में भी अपनी भूमिका निभाई।

छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में संभाली कमान
अमित कुमार ने 28 दिसंबर 1998 को आईपीएस सेवा जॉइन की और उन्हें पहले मध्यप्रदेश कैडर मिला। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ कैडर चुना। यहां उन्होंने बीजापुर, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर जैसे 6 जिलों में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के तौर पर अपनी सेवाएं दीं।

बीजापुर में नक्सलियों पर कसा शिकंजा
नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में अमित कुमार को एसपी के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग मिली। उस समय बीजापुर नक्सली घटनाओं के चलते सुर्खियों में रहता था। अमित कुमार ने अपनी रणनीतिक क्षमता और प्रभावी कार्यशैली से नक्सलियों पर कड़ा प्रहार किया, जिससे नक्सली वारदातों में काफी कमी आई।

सीबीआई में 12 साल की सेवा
2011 में रायपुर के पुलिस अधीक्षक रहते हुए अमित कुमार की पोस्टिंग केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में हुई। वहां उन्होंने बतौर एसपी कार्यभार संभाला और बाद में डीआईजी, आईजी और एडीजी जैसे उच्च पदों पर पदोन्नति पाई। दिसंबर 2023 में करीब 12 साल की केंद्रीय सेवा के बाद वे छत्तीसगढ़ लौटे और वर्तमान में राज्य के खुफिया प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं।

काबिल अफसर के रूप में पहचान
एडीजी इंटेलिजेंस अमित कुमार को एक काबिल और प्रभावशाली अधिकारी माना जाता है। उनकी सेवाओं ने छत्तीसगढ़ पुलिस और सीबीआई दोनों को मजबूती प्रदान की है। उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली और सेवा भावना ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है।

छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए गौरव का क्षण
अमित कुमार को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिलना छत्तीसगढ़ पुलिस और राज्य के लिए गर्व का विषय है। उनके योगदान ने कानून-व्यवस्था और जांच प्रणाली को नई ऊंचाइयां दी हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button