गौमांस बिक्री मामले में 2 महिलाएं गिरफ्तार, अब तक 8 आरोपी हिरासत में

रायपुर । थाना आजाद चौक पुलिस ने गौमांस बिक्री के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में अब तक कुल 8 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस ने गुरुवर को मौके से गौमांस और अन्य सामग्री भी जब्त की थी।

थाना आजाद चौक के अपराध क्रमांक 13/25 में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने 9 जनवरी को मोमिनपारा स्थित एक मकान पर छापा मारकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें समीर मंडल, खुर्शीद अली, मोहम्मद मुन्तजीर हैदर उर्फ हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर और मोहम्मद ईरशाद कुरैशी शामिल थे।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गौमांस, नायलॉन रस्सी, लकड़ी का गुटका, तराजू, वजन बाट, मांस काटने के बड़े हथियार, चाकू और बिक्री के 2,550 रुपये नकद जब्त किए।

महिला आरोपियों की गिरफ्तारी
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान प्रकरण में दो महिला आरोपियों की संलिप्तता सामने आई। इसके बाद पुलिस ने बिलकिस बानो (70) और एरम जेहरा (30) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों महिलाएं मोमिनपारा, थाना आजाद चौक क्षेत्र की निवासी हैं।

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है। मामले में अन्य संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। थाना आजाद चौक पुलिस ने आश्वस्त किया कि गौमांस बिक्री जैसे संवेदनशील मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

गौमांस बिक्री और अवैध पशु वध को लेकर रायपुर पुलिस सख्त रुख अपना रही है। इस कार्रवाई से समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने का संदेश दिया गया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button