मुठभेड़ के बाद लौटी टीम, जवानों का हुआ जोरदार स्वागत

बीजापुर । बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ ख़त्म हो गई है। जवान मारे गए नक्सलियों का शव लेकर जिला मुख्यालय लौटे। वहां पर जवानों का विजेताओं की तरह स्वागत किया गया।

उल्लेखनीय है कि, गुरुवार को नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया। वे शवों को लेकर वापस जिला मुख्यालय लौटे। बीजापुर में उनका विजेताओं की तरह स्वागत किया गया। DIG कमलोचन कश्यप, एसपी बीजापुर जितेंद्र यादव और एसपी दंतेवाड़ा गौरव रॉय ने जवानों का स्वागत किया।

गुरुवार को बीजापुर के जंगलों में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया । बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के नक्सलियों के खिलाफ जवान बड़ा ऑपरेशन चला रहे थे। डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 एवं केरिपु 229 बटालियन की संयुक्त टीम चला रही थी। सुबह 9 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक- रुक कर मुठभेड़ जारी थी। जो देर शाम को थमी।

कई हथियार बरामद
मुठभेड़ स्थल से एक SLR समेत अन्य हथियार बरामद किये गए थे। बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के जवान चला रहे नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, ग्रेहाउंड्स के जवान भी शामिल थे ऑपरेशन में। बीजापुर के मारूढ़बाका और पुजारी कांकेर इलाके में सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ जारी थी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button