कांकेर में 8 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, गोला-बारूद बरामद…
कांकेर । कांकेर जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी हासिल हुई। 17 जनवरी को थाना छोटे बेठिया के अंतर्गत ग्राम सितरम के जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में डीआरजी और बीएसएफ के जवानों ने नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की। इस मुठभेड़ के दौरान 8 लाख के इनामी नक्सली राकेश उर्फ मोतीराम उसेण्डी को गिरफ्तार कर लिया गया।
मुठभेड़ का विवरण
नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर डीआरजी और बीएसएफ की 47वीं व 94वीं वाहिनी के जवानों की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान चलाया। ग्राम सितरम और कोंगे के मध्य जंगल में नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग की, जो करीब एक घंटे तक रुक-रुक कर चलती रही।
सफलता और बरामदगी
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्रियां बरामद कीं। इनमें शामिल हैं:
हथियार: एक नग भरमार बंदूक, एक नग देशी एयर पिस्टल, देशी बीजीएल सेल (7 नग)।
तकनीकी उपकरण: ड्रील मशीन, डिजिटल मल्टीमीटर, बैटरी चार्जर, बैटरी।
अन्य सामग्री: नक्सली वर्दी, जूसर, कैमोप्लाईज पिट्ठू।
नक्सली की पहचान
गिरफ्तार नक्सली मोतीराम उर्फ राकेश उसेण्डी दुर्गुकोंदल क्षेत्र का निवासी है और मिलिट्री कंपनी नंबर 5 के प्लाटून नंबर 2 का कमांडर था।
मुठभेड़ में सभी सुरक्षा बल के जवान सुरक्षित रहे। इससे पहले अभियान के तहत नक्सलियों के एक पुराने डेरा को भी नष्ट किया गया था। अभियान सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद सभी जवान सुरक्षित कैंप लौटे।