आंदोलन कर रहे सहायक शिक्षकों के खिलाफ FIR

सड़क में चक्काजाम करने पर दर्ज हुआ मामला

रायपुर । रायपुर में प्रदर्शन कर रहे आंदोलनरत सहायक शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इनके खिलाफ बलवा और चक्काजाम की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। रविवार को मरीन ड्राइव पर 10 घंटे तक सड़क पर बैठकर चक्काजाम करने और पुलिस से झूमाझटकी करने पर तेलीबांधा थाने में FIR दर्ज हुई है।

बता दें कि बीएड डिग्री वाले सहायक शिक्षकों का गुस्सा दिनो दिन बढ़ता जा रहा है।सहायक शिक्षकों का कहना कि उनका आंदोलन तबतक जारी रहेगा जबतक उनका समायोजन नहीं किया जाता। सहायक शिक्षकों के आंदोलन में अब उनके परिजन भी शामिल होने लगे हैं। शिक्षकों के परिजनों का कहना है उनके बेटे बेटियों को उनकी काबिलियत के आधार पर नौकरी दी गई थी लेकिन इस सरकार ने उनसे नौकरी छीन ली है।

सहायक शिक्षकों का प्रर्दशन जारी:
रविवार को भी सहायक शिक्षकों ने तेलीबांधा तालाब के सामने प्रदर्शन किया था। बर्खास्त सहायक शिक्षकों का कहना था कि उनका समायोजन अगर सरकार कर दे तो उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों के परिजनों का कहना था कि सरकार का कोई भी प्रतिनिधि इनसे बात करने क्यों नहीं आ रहा। परिजनों का ये भी कहना है कि पुलिस उनको आगे जाने से रोक रही है, क्या उनको प्रदर्शन का भी हक नहीं है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button