सीएम साय ने बीजेपी प्रत्याशी की दुकान में चाय बनाकर जनता को पिलाई
रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार को रायगढ़ पहुंचे, जहां चुनाव प्रचार के दौरान वे बीजेपी प्रत्याशी जीवर्धन चौहान की चाय दुकान पर पहुंचे और खुद चाय बनाकर लोगों को पिलाई। इससे पहले, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी इसी दुकान पर आकर चाय पी चुके हैं।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा का कार्यकर्ताओं से आह्वान
सोमवार को रायगढ़ दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव प्रचार में जुटने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में मजबूत माहौल बना हुआ है और आगामी नगर निगम चुनावों में भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे।
डिप्टी सीएम ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने विकास कार्यों के लिए धन की कमी का बहाना बनाया, लेकिन भाजपा सरकार के नेतृत्व में प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार राजनीतिक द्वेष से प्रेरित मामलों को खत्म करने की दिशा में काम कर रही है। रायगढ़ जिले में दर्ज 9 मामलों में से 2 को पहले ही वापस लिया जा चुका है और शेष 7 मामलों को भी जल्द खत्म किया जाएगा।