सुदूर वनांचल के मंडावीटोला क्षेत्र से जनपद सदस्य निर्वाचित हुईं गैंदकुंवर ठाकुर

मोहला । नवगठित मोहला मानपुर अम्बागढ़ चैकी जिले के मोहला विकासखण्ड के सुदूर वनांचल के ग्राम मुरेर निवासी श्रीमती गैंदकुंवर ठाकुर के जनपद पंचायत क्षेत्र मंडावीटोला से जनपद सदस्य निर्वाचित होने पर अंचल में अत्यंत हर्ष व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि श्रीमती गैंदकुंवर ठाकुर सुदूर वनांचल के आदिवासी बाहुल्य बहुत छोटे से ग्राम मुरेर से आजादी के बाद पहली बार सरपंच उसके पश्चात् जनपद सदस्य निर्वाचित होने का गौरव प्राप्त हुआ है। इसके पहले ग्राम मुरेर के किसी भी व्यक्ति को सरपंच एवं जनपद सदस्य बनने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ था। श्रीमती गैंदकुंवर ठाकुर वर्ष 2020 में ग्राम पंचायत मार्री से सरपंच निर्वाचित हुई थी। अभी हाल ही में सम्पन्न त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जनपद पंचायत क्षेत्र मंडावीटोला से जनपद सदस्य निर्वाचित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
विदित हो कि आज से कुछ साल पहले तक ग्राम मुरेर की पहचान दुर्गम एवं सुविधाविहिन गांव में होता था। ग्राम मुरेर से मुख्य मार्ग तक आवागमन हेतु मार्ग भी नहीं था। इसके साथ ही आज भी ग्राम मुरेर के वासियों को बस एवं आवागमन की सुविधा के लिए पास के गांव मार्री एवं देववाड़वी में जाना पड़ता है। ऐसे सुदूर वनांचल के छोटे से गांव मुरेर की महिला को पहले सरपंच उसके पश्चात जनपद सदस्य निर्वाचित होने का सौभाग्य मिलने पर ग्राम मुरेर सहित अंचल वासियों में सर्वस्त्र हर्ष व्याप्त है। श्रीमती गैंदकुंवर ठाकुर के जनपद सदस्य निर्वाचित होने पर गोण्डवाना समाज के अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष चन्द्रेश ठाकुर, सचिव पुरूषोत्तम मंडावी, ग्राम मुरेर के पटेल थानुराम नुरेटी, लतखोर नुरेटी, हेमलाल नेताम, बलीराम जुरेशिया, चतुर सिंह नुरूटी, शंकर निर्मलकर, बिहारीलाल पटेल, लीलाधर बढ़ाई, शिक्षक किशन परतेती, गुलाब गावरे, जयचंद पटेल, बिष्णु नुरेशिया, रेशन नुरूटी सहित पूरे जनपद क्षेत्र के लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई प्रेषित की है।