ईडी की कार्रवाई के दौरान हंगामा और पथराव, 25 लोगों के खिलाफ FIR

रायपुर । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ईडी की छापेमारी के दौरान सोमवार को भारी हंगामा हुआ। जब ईडी अफसर दस्तावेजों की जांच में जुटे थे, तब निवास के बाहर जुटे समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से झड़प हुई और ईडी अधिकारियों के वाहनों पर पथराव कर उन्हें नुकसान पहुंचाया गया।
करीब 10 घंटे तक चली जांच के बाद ईडी अफसर सुरक्षा के बीच पुरानी भिलाई थाने पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कर्मकार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुशील अग्रवाल उर्फ सन्नी सहित 25 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, रास्ता रोकने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।
ईडी की कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में जोरदार हंगामा किया, जिससे सदन की कार्रवाई ठप हो गई। विरोध में कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है। प्रदर्शन के दौरान ईडी और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी और पुतला दहन किया जाएगा। कांग्रेस इसे भाजपा और ईडी के खिलाफ जनमत तैयार करने के मौके के रूप में देख रही है।