राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में ज्योतिष काउंसिल गठन की मांग

रायपुर । आशीर्वाद भवन, रायपुर में कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में देशभर के 20 शहरों से आए 50 से अधिक विद्वान ज्योतिषाचार्यों ने भाग लिया। सम्मेलन में ज्योतिष, वास्तु एवं अंक विज्ञान को सुव्यवस्थित जीवन जीने का मार्गदर्शक बताया गया।

कार्यक्रम में रायपुर की प्रतिष्ठित हस्तियां, पं. लक्ष्मीकांत शर्मा (देव पंचांग), शिक्षाविद् पं. विष्णु प्रसाद शास्त्री और उज्जैन से पं. ईश्वर चंद्र दुबे ने अपने विचार प्रस्तुत किए। महाकाल धाम अमलेश्वर के संस्थापक पं. प्रियाशरण त्रिपाठी, पराशरीय ज्योतिष संस्थान के पं. प्रफुल्ल दुबे और अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति के अध्यक्ष एस्ट्रो पं. योगेश तिवारी ने भी कार्यक्रम का मार्गदर्शन किया।

ज्योतिष काउंसिल गठन की मांग
कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. अरुण शुक्ल ने सम्मेलन में कहा कि विद्वान पंडितों की उपस्थिति के बावजूद कंप्यूटर और अल्पज्ञान वाले पंडितों की वजह से अच्छे रिश्ते तय नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था 14 वर्षों से वैवाहिक पत्रिका प्रकाशित कर रही है, जिसमें 800-1000 बायोडाटा प्रकाशित होते हैं, लेकिन मात्र 25-40% रिश्ते ही तय हो पाते हैं। इस स्थिति को सुधारने के लिए उन्होंने सरकार से ज्योतिष काउंसिल के गठन की मांग की, जिससे ज्योतिष कार्य केवल पंजीकृत विद्वानों द्वारा किया जा सके। इस संबंध में हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन शासन को सौंपने की तैयारी की गई।

ज्योतिष विषयों पर विस्तृत चर्चा
मुंबई से आए हितेश भाई गुरुजी ने दस महा विधाओं पर प्रकाश डाला, जबकि डॉ. हिना बेन जोशी ने पास्ट लाइफ रिग्रेशन और पितृ दोष निवारण पर जानकारी दी। मुंबई की डॉ. साची केशरी ने टैरो कार्ड और राहु ग्रह के प्रभावों पर विशेष उद्बोधन दिया। रायपुर, बिलासपुर, उज्जैन, बीकानेर, कोरबा, और मुंबई सहित विभिन्न शहरों से आए विद्वानों ने ज्योतिष से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार प्रस्तुत किए।

विशेष सेवाएं और सहभागिता
सम्मेलन में कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज और अन्य संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही, कार्यक्रम स्थल पर निशुल्क कुंडली निर्माण और ज्योतिषीय परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिससे बड़ी संख्या में उपस्थित लोग लाभान्वित हुए।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button