बच्चों से काम करवाना पड़ा महंगा, तीन शिक्षकों पर गिरी गाज़

बिलाईगढ़ ।  जिले के संकुल केंद्र देवसागर में यूनिफॉर्म वितरण के दौरान प्राइमरी स्कूल के बच्चों से काम करवाना शिक्षकों को भारी पड़ गया। शिक्षा विभाग ने पहले ही इस मामले में तीन शिक्षकों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा था। अब जवाब मिलने के बाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।

जिला शिक्षाधिकारी ने देवसागर संकुल केंद्र के प्रभारी शिक्षक फिरतराम सायतोड़े को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन और कर्तव्य में लापरवाही के चलते उनके पद से हटा दिया है।

वहीं, जेवराडीह प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक कार्तिकेश्वर सिंह को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के उपनियम 9(1)(क) के तहत निलंबित कर दिया गया है।

इसके अलावा प्रभारी विकासखंड स्रोत समन्वयक फणेन्द्र सिंह नेताम को भविष्य में ऐसी लापरवाही न दोहराने की सख्त चेतावनी दी गई है। उनके खिलाफ भी एक आधिकारिक चेतावनी आदेश जारी किया गया है।

शिक्षा विभाग की इस सख्ती ने अन्य शिक्षकों के लिए भी चेतावनी का काम किया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button