4 IAS के बदले प्रभार: यशवंत कुमार बने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

रायपुर । राज्य सरकार ने 4 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किए हैं। इसमें 2003 बैच की आईएएस रीना बाबा कंगाले को फूड सिकरेट्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। फूड में इस समय दो सिकरेट्री थे। यशवंत कुमार को खादी, हाथकरघा विभाग से हटाकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने रीना को कार्यमुक्त करते हुए यशवंत कुमार के नाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। याने 2007 बैच के आईएएस यशवंत कुमार अब नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी होंगे।
ऋचा शर्मा एडिशनल चीफ सिकरेट्री और अंबलगन पी सचिव थे। इन दोनों से फूड का प्रभार लेते हुए अब रीना बाबा कंगाले को दिया गया है।
इसके अलावे एस. प्रकाश को सचिव संसदीय विभाग, का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं यशवंत कुमार का खादी और हाथकरघा विभाग अतिरिक्त प्रभार के तौर पर श्याम धावड़े को दिया गया है।