आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने परियोजना अधिकारी पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

बिलाईगढ़ । सरसींवा क्षेत्र के चोरभट्ठी गांव में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को परियोजना अधिकारी द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। मिनी आंगनबाड़ी केंद्र परसाभांठा में कार्यरत महेश्वरी साहू ने आरोप लगाया है कि बिना ठोस आधार के उन्हें नोटिस जारी किया गया और अप्रैल माह का रेडी टू ईट फूड वितरण रोक दिया गया।
क्या है मामला…
महेश्वरी साहू का कहना है कि वे 2013 से उस केंद्र पर कार्यरत हैं और केवल अपने क्षेत्र के हितग्राहियों को ही गरम भोजन और रेडी टू ईट फूड का वितरण करती हैं। उनका आरोप है कि चोरभट्ठी बस्ती में पदस्थ दूसरी कार्यकर्ता सुलोचना साहू ने जबरन सर्वे कर उनके क्षेत्र के हितग्राहियों को भी लाभ पहुंचाया, जिससे डबल लाभ की स्थिति बनी। इसके बावजूद उन्हें ही नोटिस थमा दिया गया।
पीड़ित कार्यकर्ता ने साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए इन आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है। उन्होंने मांग की है कि उन्हें तत्काल रेडी टू ईट फूड उपलब्ध कराया जाए और वितरण की अनुमति दी जाए। साथ ही दोनों आंगनबाड़ी केंद्रों का निष्पक्ष सर्वे कर उचित कार्यवाही की जाए।
परियोजना अधिकारी का पक्ष:
इस मामले पर परियोजना अधिकारी विजय प्रभात सरल ने मीडिया से कहा कि उन्हें गरम भोजन और रेडी टू ईट फूड के डबल वितरण की शिकायत मिली थी। इसकी जांच के लिए ही नोटिस जारी किया गया था। कार्यकर्ता द्वारा अब दस्तावेज प्रस्तुत कर दिए गए हैं। मौके पर निरीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल संबंधित कार्यकर्ता को वितरण की अनुमति तत्काल बहाल की जा रही है।