रायपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: दो होटलों से 6 गिरफ्तार, संचालक फरार

रायपुर । राजधानी के फाफाडीह और नहरपुरा इलाके में स्थित आदित्य गेस्ट हाउस और गगन ग्रैंड होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 2 महिला समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, दोनों होटलों के संचालक कुणाल बाग और पार्टनर सुमीत फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि इन होटलों में मैनेजरों और स्टाफ की मिलीभगत से देह व्यापार चलाया जा रहा है। इसके बाद गंज थाना पुलिस, एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने नकली ग्राहक बनाकर होटल में प्वाइंटर भेजा। सौदा तय होते ही पुलिस टीम ने एक के बाद एक होटल में छापेमारी की।

दोनों होटलों से संदिग्ध हालत में युवक-युवतियां पकड़े गए
आदित्य गेस्ट हाउस और गगन ग्रैंड होटल से कई युवक-युवतियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने देह व्यापार में शामिल होने की बात कबूल की। पकड़ी गई युवतियां पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं।

आरोपियों ने कबूला रैकेट का संचालन
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे होटल संचालक कुणाल बाग और सुमीत के साथ मिलकर देह व्यापार का संचालन कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल फोन, नगद रकम सहित अन्य सबूत जब्त किए हैं।

आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
गंज थाना में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5, 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फरार संचालकों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

गिरफ्तार आरोपी:
सुब्रत सेठी – गगन ग्रैंड होटल मैनेजर (उड़ीसा निवासी)
रेवती साहू – आदित्य गेस्ट हाउस मैनेजर (राजनांदगांव निवासी)
नीलाबर बाग – रायपुर में निवासरत उड़ीसा निवासी
निशामणी बेहरा – सुब्रत सेठी की पत्नी
मनोज कुमार वैष्णव – कांकेर निवासी
तेजेश्वर कुमार डडसेना – महासमुंद निवासी

इस कार्रवाई ने रायपुर में संचालित एक संगठित देह व्यापार नेटवर्क की परतें खोल दी हैं। पुलिस का कहना है कि फरार संचालकों को जल्द गिरफ्तार कर पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button