चिरायु योजना : स्वास्थ्य शिविर में 41 बच्चों में जन्मजात हृदय रोग की पुष्टि

सारंगढ़-बिलाईगढ़ । जिले में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे स्कूली बच्चों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चिरायु योजना के तहत एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ.आर. निराला के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में बालाजी हॉस्पिटल रायपुर की विशेषज्ञ टीम ने शासकीय स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत बच्चों की गहन जांच की।

शिविर में 41 बच्चों में जन्मजात हृदय रोग की पुष्टि हुई, जो अत्यंत गरीब परिवारों से आते हैं और जिनके लिए बड़े संस्थानों में उपचार कराना संभव नहीं है। इन बच्चों में कमजोरी, थकान, विकास में बाधा जैसी समस्याएं देखी गईं। शिविर में उन्हें गंभीरता की जानकारी देकर चिरायु योजना के तहत शीघ्र उपचार उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

इसके अलावा शिविर में:
9 बच्चे हड्डी रोग से पीड़ित
6 बच्चे नाक-कान-गला रोग से ग्रसित
2 बच्चों में आंखों की समस्या
20 बच्चों में दंत रोग
5 बच्चों में शिशु रोग संबंधी समस्याएं
3 बच्चों को फिजियोथेरेपी की आवश्यकता पाई गई

विशेषज्ञों की टीम में बालाजी हॉस्पिटल रायपुर से डॉ. टी.डी. माखीजा (कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ. सत्यम सोनी (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. शहजाद खान (हड्डी रोग विशेषज्ञ) सहित जिला अस्पताल के डॉ. रूपेंद्र साहू, डॉ. अनूप अग्रवाल, डॉ. इंदु सोनवानी, डॉ. भारत बघेल सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी और स्टाफ मौजूद रहे।

शिविर की सफलता में चिरायु टीम, जिला स्वास्थ्य विभाग और बालाजी हॉस्पिटल की सक्रिय भूमिका रही। जिले के सैकड़ों बच्चों को इससे बड़ी राहत मिली है और उन्हें बेहतर उपचार की दिशा में नया रास्ता मिला है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button