EOW ने विजय भाटिया को कोर्ट में किया पेश, 4 दिन की मिली रिमांड

रायपुर । शराब घोटाला मामले में EOW/ACB ने कारोबारी विजय भाटिया को रायपुर कोर्ट में पेश किया। इस दौरान आरोपी कारोबारी विजय भाटिया को कोर्ट ने 4 दिन के लिए रिमांड पर भेज दिया है। भाटिया अब ईओडब्ल्यू एसीबी के रिमांड पर 6 जून तक रहेंगे। जिसके चलते EOW शराब घोटाले मामले में पूछताछ कर सकेगी।
आपको बतादें कि रविवार को आबकारी घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू एसीबी का छापा पड़ा था। अफसरों की टीम ने दुर्ग- भिलाई के पांच ठिकानों पर छापे मार करवाई की थी। वहीं दो हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाले के आरोपी और लंबे समय से फरारी काट कर रहे शराब कारोबारी विजय भाटिया को एसीबी ने गिरफ्तार किया था। गिरफ़्तारी के तुरंत बाद टीम ने दिल्ली से लाकर रविवार को ही रायपुर कोर्ट में पेश किया गया था।
शराब घोटाला मामले में हुई गिरफ़्तारी
ACB की टीम ने शराब घोटाला मामले में बड़े शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। शराब कारोबारी को दिल्ली से अरेस्ट कर एसीबी रायपुर लेकर आ रही है। 2000 करोड़ के शराब घोटाले में कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है। कारोबारी के कई ठिकानों पर एसीबी की छापेमारी भी चल रही है। ACB में केस दर्ज करने के बाद से भाटिया गिरफ्तारी से बचने भाग रहा था।