सुकमा में नक्सल संगठन को बड़ा झटका, 16 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान को बड़ी सफलता मिली है। जिले में सक्रिय 16 माओवादियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व बल के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें दो हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं, जिन पर सरकार ने लाखों का इनाम घोषित कर रखा था।

सरेंडर करने वालों में 6 इनामी नक्सली, दो पर था 8-8 लाख का इनाम
सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने जानकारी देते हुए बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में सीएनएम सदस्य रीता उर्फ डोडी सुक्की और पीएलजीए बटालियन नंबर-1 का सदस्य राहुल पुनेम शामिल हैं, जिन पर 8-8 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इनके अलावा लेकम लखमा पर 3 लाख और तीन अन्य नक्सलियों पर 2-2 लाख का इनाम था।

नक्सल मुक्त हुआ केरलापेंदा गांव
सरेंडर करने वाले 9 नक्सली सुकमा के केरलापेंदा गांव के रहने वाले हैं। उनके आत्मसमर्पण के साथ ही यह गांव अब नक्सल मुक्त घोषित कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने आत्मसमर्पण के पीछे पुलिस की पुनर्वास नीति, बढ़ती दबिश और मुख्यधारा से जुड़ने की इच्छा को वजह बताया है।

सरकार की नीति और सुरक्षा बलों का असर
आत्मसमर्पण को लेकर पुलिस ने कहा कि लगातार चल रहे ऑपरेशन, सरकार की पुनर्वास नीति और जनता में जागरूकता के कारण माओवादी अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यह घटनाक्रम नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।

पुनर्वास योजना का लाभ मिलेगा
सरेंडर करने वाले माओवादियों को राज्य सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत सुरक्षा, आवास, रोजगार और प्रशिक्षण जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। प्रशासन द्वारा उनकी पहचान गुप्त रखकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button