शराब घोटाला मामले में पप्पू बंसल गिरफ्तार, ACB ने अस्पताल पहुंचने से पहले दबोचा

रायपुर । छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित ₹2000 करोड़ शराब घोटाले में कार्रवाई तेज हो गई है। एसीबी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम ने गुरुवार को आरोपी पप्पू बंसल को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार बंसल इलाज के लिए अस्पताल जा रहे थे, इसी दौरान एसीबी ने घेराबंदी कर उन्हें रास्ते में ही पकड़ लिया।

एसीबी सूत्रों के मुताबिक, पप्पू बंसल का नाम इस घोटाले में प्रमुख आरोपियों में शामिल है और वह काफी समय से फरार चल रहे थे। गिरफ्तारी के बाद अब उन्हें रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से पूछताछ के लिए रिमांड मांगी जायेगी।

इससे पहले एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने शराब कारोबारी विजय भाटिया को दिल्ली से उसके आवास से गिरफ्तार किया था। भाटिया पर पीएमएलए और विदेशी मुद्रा अधिनियम के तहत भी मामले दर्ज हैं। उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है।

अब पप्पू बंसल की गिरफ्तारी से जांच एजेंसियों को घोटाले की परतें और गहराई से खोलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि पूछताछ में कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है।

जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है, और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button