विश्व पर्यावरण दिवस पर मंडल रेल प्रबंधक ने किया पौधरोपण

रायपुर । प्रतिवर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर वृक्षारोपण एवं पर्यावरण से संबंधित अनेको कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण के प्रति सभी लोगों में जन जागरूकता बढ़ाने मंडल रेल प्रबंधक दयानंद ने शिवनाथ रेलवे कॉलोनी फेस-2, डब्लू आर एस कॉलोनी में पौधारोपण किया।

रायपुर मंडल ने विश्व पर्यावरण दिवस अभियान 2025 (22 मई से 5 जून) के अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर पर्यावरण संरक्षण हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस वर्ष का अभियान केवल एक दिन तक सीमित न होकर एक विस्तारित चरणबद्ध में क्रियान्वित किया गया, जिसमें चरणबद्ध रूप से जागरूकता, संवाद, और व्यवहार परिवर्तन पर केंद्रित गतिविधियाँ आयोजित रही ।

इस अभियान के अंतर्गत यात्रियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के रायपुर मंडल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत खारून रेल विहार, स्वास्थ्य विभाग के साथ जागरूकता रैली, नुक्कड़ एवं जन संवाद एवं रायपुर रेलवे स्टेशन पर जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। प्लास्टिक के रोकथाम, जल संरक्षण एवं वृक्ष बचाने का सन्देश नाटक के माध्यम से दिया गया। खुद को रोको खुद को टोको अपने से शुरुआत कर जन जागरूक किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में पर्यावरण संरक्षण का नुक्कड़ नाटक एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ अधिकारियों कर्मचारियों को दिलाई गई । पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाने एवं अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करने की बात कही ।

पर्यावरण दिवस पर आज रेलवे स्टेशन रायपुर पर सभी स्टाफ एकत्रित हुए जिसमें सहायक, सफाई कर्मचारी, वेंडर्स इत्यादि को मुख्य स्टेशन प्रबंधक, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक के द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ बनाने, हरियाली एवं ऑक्सीजन के लिए पेड़-पौधा लगाने, प्लास्टिक का उपयोग न करने इत्यादि के लिए बताया गया और सभी को पहले खुद को टोको की बात कही गई । अंत में सभी कर्मचारियों के द्वारा पौधों को लगाने का कार्यक्रम किया गया।

पौधा रोपण का कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक दयानंद एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक बजरंग अग्रवाल रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों सहित संबंधित कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहें। एवं वृक्षारोपण में अपना योगदान दिया। जिसमे फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे लगाये।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button