सरगुजा जिले में 993 अतिशेष शिक्षकों में से 448 का समायोजन

2055 स्कूलों में से 2048 स्कूल यथावत संचालित होंगे

अम्बिकापुर । शालाओं और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में शुक्रवार को जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर विलास भोसकर ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दिशा निर्देशों के अनरूप शिक्षकों और शालाओं का युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है। जिले में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूर्ण कर ली गई है। शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शालाओं और शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है।ऐसे विद्यालय जिसमें अधिक शिक्षक कार्यरत हैं, उन विद्यालयों में कम शिक्षक वाले विद्यालयों में शिक्षकों का समायोजन किए जाने से सभी विद्यालयों में शामिल समानुपातिक शिक्षकों की व्यवस्था होगी।

जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल ने  बताया कि जिले में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में 3 एवं 4 जून को मल्टीपर्पज विद्यालय के कैम्पस में पारदर्शी तरीके से शिक्षकों को विद्यालय चुनने का अवसर प्रदान किया गया। शिक्षकों ने अपने मनचाहे स्कूलों का चयन किया एवं सम्पूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने हेतु इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है।

सरगुजा जिले में 3 जून को प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की काउंसलिंग की गई जिसमें 302 शिक्षकों को एकल शिक्षकीय एवं शिक्षक विहीन विद्यालयों में समायोजित किया गया। वहीं 4 जून को पूर्व माध्यमिक शाला, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के 146 शिक्षक एवं व्याख्याताओं का समायोजन किया गया। जिले के कई ऐसे हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल जहां लम्बे समय से भौतिकी, रसायन, गणित, अंग्रेजी, जीवविज्ञान के शिक्षक नहीं थे वहां शिक्षकों के समायोजन से जिले की शैक्षणिक व्यवस्था मजबूत होगी। इन स्कूलों में हाई स्कूल कटिंदा, सहनपुर, सरभंजा, खड़गांव, फुलचुही, फतेहपुर, बटवाही, डांड़केसरा शामिल है।संभाग के सबसे बड़े स्कूल मल्टीपर्पज अम्बिकापुर जहां लगभग 1800 दर्ज संख्या है में कुल 7 व्याख्याताओं को समायोजित किया गया। उन्होंने आगे बताया कि हमारे जिले में 14 प्राथमिक शालाएं शिक्षक विहीन एवं 224 शालाएं एकल शिक्षकीय हैं, इन विद्यालयों में काउंसलिंग के माध्यम से शिक्षकों की आपूर्ति कर ली गयी है। प्राथमिक स्कूलों में 302 शिक्षक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में 36 शिक्षकों की आवश्यकता थी जिन्हें समायोजन से पूर्ण कर लिया गया है। प्राथमिक शालाओं में 139 एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में 287 शिक्षक अतिशेष हैं, जिन्हें क्रमशः काउंसिलिंग के माध्यम से समायोजित किया जाएगा।

जिले में 7 शालाओं का समायोजन किया जा रहा है। जिले में 2055 स्कूलों में से 2048 स्कूल यथावत संचालित होंगे। हाई स्कूल अजिरमा में वाणिज्य विषय का व्याख्याता पदस्थ है, जबकि हाई स्कूल में वाणिज्य संचालित नहीं होता।लखनपुर कन्या उच्च. माध्य. विद्यालय में वाणिज्य के व्याख्याता पदस्थ हैं, जबकि वाणिज्य में एक भी छात्राएं अध्ययनरत नहीं हैं, उन्हें आवश्यकता वाले विद्यालयों में काउंसलिंग से भेजा गया।कन्या उ.मा.वि. लुण्ड्रा, उ.मा.वि. गुमगराकला, उ.मा.वि. लहपटरा, उ.मा.वि. बकिरमा में अभी तक भौतिकी विषय के व्याख्याता पदस्थ नहीं थे वहां उन्हें व्याख्याता मिले।

सरगुजा जिले में एक ही परिसर में संचालित कुल 206 पीएस, एमएस, एचएस, एचसस जो एक ही परिसर में संचालित थी ऐसे विद्यालयों का समायोजन किया गया है। एक ही परिसर में स्थित विद्यालयों को समाहित कर क्लस्टर मॉडल विकसित किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि युक्तियुक्तकरण से लगभग 90 प्रतिशत बच्चों को 3 बार प्रवेश प्रक्रिया से मुक्ति मिलेगी तथा बच्चों के पढ़ाई में गुणवत्ता के साथ निरंतरता भी बनी रहेगी।

बच्चों के ड्राप आउट दर में कमी आएगी। सुव्यवस्थित भवन, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, खेल मैदान, खेल सामग्री एक ही जगह देना आसान होगा। प्रेसवार्ता में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने मीडिया के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 993 अतिशेष शिक्षक हैं, जिसमें से 448 शिक्षक समायोजित हुए तथा 545 अतिशेष शिक्षक समायोजन से शेष हैं। प्रेसवार्ता में एपीसी रविशंकर पांडेय, सम्बंधित अधिकारी तथा मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button