रायगढ़ में 105 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, 2 फरार…

रायगढ़ । जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार कार्रवाई कर रही रायगढ़ पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन में जूटमिल पुलिस ने एक अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 105 किलो गांजा, दो कारें और चार मोबाइल फोन समेत कुल ₹44.85 लाख का अवैध सामान जब्त किया है।

दो कारों में छिपाकर लाया जा रहा था गांजा
गिरोह ओडिशा से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश में बेचने की योजना में था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो कारों में तस्कर गांजा लेकर बड़माल रेलवे लाइन के रास्ते रायगढ़ की ओर बढ़ रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दोनों गाड़ियों ग्रे रंग की स्विफ्ट डिजायर (OR 17 G 4546) और ब्लैक ग्रैंड विटारा (CG 13 BB 9200) को रोका। दोनों वाहनों की तलाशी में 103 पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिनका कुल वजन 105 किलो निकला।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
रविशंकर गौतम, उम्र 34 वर्ष, निवासी झांसी, उत्तर प्रदेश
विरेंद्र सिंह उर्फ वीर सिंह, उम्र 42 वर्ष, निवासी सरिया, सारंगढ़-बिलाईगढ़
दीपक जोहरी, उम्र 42 वर्ष, निवासी किरोड़ीमलनगर, रायगढ़

पुलिस के मुताबिक, विरेंद्र सिंह पर पहले से NDPS एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं और दीपक जोहरी के खिलाफ मारपीट के तीन केस हैं। इनके आपराधिक इतिहास को देखते हुए प्रकरण में संगठित अपराध की धारा 111 BNS भी जोड़ी गई है।

मामले में दो तस्कर अब भी फरार
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके दो साथी कनकतुरा इलाके में गाड़ी से उतर गए थे। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।

जब्त सामान का विवरण
105 किलो गांजा: ₹21 लाख
दो कारें: ₹23 लाख
चार मोबाइल फोन: ₹85 हजार
कुल जब्ती: ₹44.85 लाख

विशेष टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित की गई थी। इसमें उप निरीक्षक गिरधारी साव, प्रधान आरक्षक खिरेंद्र जलतारे सहित पुलिसकर्मियों और 8वीं बटालियन के प्रकाश राठौर की भूमिका अहम रही।

न्यायिक अभिरक्षा और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है और फरार तस्करों की सघन तलाश जारी है। यह पिछले कुछ दिनों में रायगढ़ पुलिस की दूसरी बड़ी मादक पदार्थ बरामदगी है, जिससे साफ है कि जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार सख्त होता जा रहा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button