छत्तीसगढ़ कैबिनेट की कार्रवाई: आज भूपेश कैबिनेट की साल की आखिरी बैठक, हो सकते हैं बड़े फैसले…..
रायपुर। आज भूपेश सरकार की अहम बैठक होगी. कैबिनेट में अहम फैसले हो सकते हैं। कैबिनेट में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. 2022 में आखिरी कैबिनेट बैठक प्रधानमंत्री आवास पर सुबह 11 बजे से प्रारंभ हो चुकी है . कई अहम एजेंडे पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज 30 दिसंबर को मंत्रिपरिषद की बैठक होनी है.
प्रधानमंत्री कार्यालय में सुबह 11 बजे से बैठक हो रही है. मुख्यमंत्री बघेल आज 30 दिसंबर को बेमेतरा जिले का दौरा भी करेंगे और प्रखंड मुख्यालय नवागढ़ में आयोजित गुरु घासीदास लोक महोत्सव एवं जयंती समारोह में शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री बघेल आज दोपहर 2.30 बजे रायपुर पुलिस मैदान हेलीपैड से प्रस्थान कर दोपहर 2.55 बजे राजकीय कोडूराम दलित महाविद्यालय मैदान नवागढ़ पहुंचेंगे और वहीं दोपहर 3.00 बजे से गुरु घासीदास का समागम होगा. शाम 4:15 बजे राजकीय उच्च विद्यालय मैदान नवागढ़ स्कूल में। लोक महोत्सव एवं जयंती-2022 समारोह में भाग लें। इसके बाद शाम 4:20 बजे नवागढ़ से हेलीकॉप्टर से रवाना होगी और शाम 4:45 बजे रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पर वापस आएगी।