रायगढ़ जामपाली कोयला खदान में देना होगा गुंडा टैक्स, ट्रांसपोर्टर पर चाकू से हमला, ताकतवरों का दबदबा…
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार.
रायपुर I छत्तीसगढ़ कोयला परिवहन में 25 टन कोयले के अवैध इस्तेमाल का मामला देशभर में सुर्खियां बटोर रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ के दो मुख्य जिले रायगढ़ और कोरबा रंगदारी के गढ़ माने जाते थे. इस बीच रायगढ़ जिले के जाम पाली खदान में अवैध रंगदारी के खेल का पर्दाफाश हुआ है। यहां गुंडागर्दी इतनी चरम पर है कि खदान में घुसने के लिए एक गाड़ी के 50 रुपये चार्ज किए जाते हैं.
टैक्स नहीं देने वाले इस बदमाश की गाड़ी 24 घंटे के लिए इंपाउंड कर दी जाती है और विरोध करने पर इसकी पिटाई की जाती है। इस पूरे सिस्टम का खामियाजा छोटे कैरियर्स और वाहन मालिकों को उठाना पड़ता है। अनुमान के मुताबिक वर्तमान में यहां अवैध रूप से 25,000 से 40,000 रुपये की उगाही की जा रही है. लेकिन आने वाले समय में रोजाना लाखों का कारोबार होने की बात कही जा रही है।
शक्तिशाली का प्रभुत्व
इस गुंडा टैक्स में कुछ रसूखदार लोगों का भी सहयोग मिलता है क्योंकि उनके वाहन बिना लाइन में लगे सीधे खदान में घुस जाते हैं कम से कम 100 वाहन सीधे जाते हैं और छोटे वाहन मालिकों के वाहन कतार में लगे रहते हैं. सौभाग्य दूसरे दिन भी मुश्किल से नंबर आता है।
सवाल यह है कि उन्हें अवैध उगाही करने का अधिकार किसने दिया..?? आज किसी भी वाहन मालिक की उनके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है; जो बोलता है उसे पीटा जाता है। सीधे शब्दों में कहें तो जाम पाली खदान वह सीमा है जहां कानून भी कमजोर पड़ जाता है।
हाल ही में हुई अर्धहत्या की घटना…
जाम पाली खदान में रोजाना सैकड़ों वाहन आते हैं लेकिन खदान प्रबंधन के पास पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. जितनी जल्दी हो सके डी.ओ. कोयले को वहां पहुंचने से पहले ही उठा लेना चाहिए, नहीं तो वह गायब हो जाता है। जिसकी गाड़ी पहले जाती है और दिन में सबसे ज्यादा कोयला उठाती है, उसका डीओ जल्द ही पूरा हो जाएगा। यहीं से गुंडागर्दी का खेल शुरू होता है।
हाल ही में हुई ट्रांसपोर्टर की चाकूबाजी की घटना कहीं न कहीं इस गुंडागर्दी और अवैध उगाही से जुड़ी है। पहले वाहनों की कतार लगाने को लेकर हुए विवाद में एक ट्रांसपोर्टर पर चाकू से हमला कर दिया गया। पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो आरोपी के कब्जे से मैगजीन में तीन कारतूस के साथ एक देशी तमंचा बरामद हुआ. इस धंधे में इतना पैसा है कि अब तक आधी-अधूरी हत्या की घटना भी सामने आ चुकी है, लेकिन अगर ऐसा ही चलता रहा तो कुछ बड़ी बात से इंकार नहीं किया जा सकता.