आज निकलेगा बजरंग दल का शौर्य पथ संचलन
आज निकलेगा बजरंग दल का शौर्य पथ संचलन
राजनांदगांव। गीता जयंती सप्ताह के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल शौर्य दिवस मनाएगा। भगवान राम की पवित्र जन्मभूमि अयोध्या पर मुगल आक्रमणकारी बाबर के सेनापति मीर बाकी ने वहां बने भगवान राम के मंदिर को तोड़ के एक विवादित ढांचा बनवा दिया था, जिसे हिंदू समाज ने अपने शौर्य, पराक्रम से 6 दिसंबर 1992 गीता जयंती के पावन दिन में ढहा दिया था। इस ढांचे को हटाने और रामलला को विराजित करने के लिए लाखों रामभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, तब जाकर आज ये दिन हम सब देख रहे हो इस अवसर पर बजरंग दल नगर में भव्य पथ संचलन निकालेगा। इस कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए जिला संयोजक सुनील सेन ने बताया कि दोपहर 2 बजे महावीर चौक स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, जीई राजनांदगांव में एकत्रीकरण होगा, फिर हनुमान जी की पूजा अर्चना होगी, उसके बाद उपस्थित सभी रामभक्त, बजरंगी कार्यकर्ता तीन की पंक्ति में अनुशासित रूप से कतारबद्ध खड़े होंगे, उसके पश्चात सभी बिगुल और ड्रम के ताल में पथ संचलन करेंगे। सभी को केसरिया रंग का कपड़ा पहनना है और सफेद कपड़े में भगवा गमछा अनिवार्य है, यह पथ संचलन नगर भ्रमण करते हुए वापस महावीर चौक मंदिर में सभा के रूप में परिवर्तित होकर प्रमुख वक्ताओं के उद्बोधन पश्चात समाप्त होगी। इस शौर्य दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के सभी पदाधिकारियों ने सभी रामभक्तों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है।