शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू आज सदन में करेंगे सवालों का सामना…

बिगड़ती सार्वजनिक व्यवस्था, पुनर्निर्माण और धर्मांतरण के मुद्दे पर गरमा सकता है सदन.

रायपुर I छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन लोक व्यवस्था बिगड़ने और धर्मांतरण के मुद्दे पर सदन गरमा सकता है. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू आज सदन में सवालों का सामना करेंगे,

वहीं नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे.

  • सदन में आज कई सवाल उठे,
  • खासकर सड़क निर्माण से जुड़े कई सवाल और सदन में सड़क निर्माण में टूट-फूट का मुद्दा उठ सकता है.
  • वहीं मुफ्त चावल बांटने की अनुमति, बिगड़ती कानून व्यवस्था,
  • राज्य में बढ़ते अपराध, अस्थायी कर्मचारियों के नियमितीकरण से जुड़े कई मुद्दे भी आज प्रश्नकाल में उठ सकते हैं.
  • सरकारी कामकाज की बात करें तो आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्तीय ऑडिट रिपोर्ट, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम अनुसूचित जाति आयोग की 15वीं वार्षिक रिपोर्ट और सहकारी समिति अधिनियम की ऑडिट रिपोर्ट पेश करेंगे.

आज 4 ऐसे भी आकर्षण हैं जिसमें पुरुषोत्तम कंवर और मोहितराम ने कोरबा के बरबसपुर में ट्रांसपोर्ट सिटी की स्थापना नहीं होने की बात राजस्व मंत्री के संज्ञान में लाई है. वहीं अजय चंद्राकर राज्य में लगातार हो रही नवजात शिशुओं की मौत के मामले को स्वास्थ्य मंत्री के ध्यान में लाएंगे, जबकि नारायण चंदेल बलरामपुर रामानुजगंज के मुआवजे के वितरण में अनियमितता का मुद्दा उठाएंगे और सत्यनारायण शर्मा दिशा-निर्देशों के उल्लंघन का मामला उठाएंगे. रायपुर तेलीबांधा एक्सप्रेसवे के निर्माण में।

 

Show More

akhbarilal

Akhbaarilal is daily hindi news portal of Chhattisgarh. Get breaking and latest news from Indian including all states. Find latest news from Raipur. Read CG DPR News on www.akhbaarilal.in.
Back to top button