जल के उपयोग से पहले, उसके संरक्षण के बारे सोचना भी जरूरी : छन्नी चंदू साहू
राजनांदगांव। जिला मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत बांधाबाजार में जल जीवन मिशन के तहत शत प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन के क्रियाशील होने पर जल उत्सव (पानी तिहार) मनाया गया। इस कार्यक्रम में शामिल हुईं खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने जल के उपयोग से पहले, उसके संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि, स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के बाद वॉटर हार्वेस्टिंग और पानी के बचत के दूसरे उपायों पर भी ध्यान देना जरुरी है।
राजनांदगांव डिवीजन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और यूनिसेफ (एक्शन फॉर कम्युनिटी एंपावरमेंट) के संयुक्त तत्वाधान में अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के ग्राम बांधाबाजार में आयोजित इस कार्यक्रम में विभाग के एसडीओ महेश कुमार साहू और यूनिसेफ के जिला समन्वयक अनिमेश राय भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत में छोटे बच्चों ने नृत्य और गायन की प्रस्तुति दी जिसे सराहा गया।
विधायक छन्नी साहू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि, स्वच्छ जल हम सबका अधिकार है और जल संरक्षण करना हम सब का कर्तव्य। सोख्ता गड्ढा बनाना आज समय की मांग है। पीएचई से एसडीओ महेश साहू ने सभी से अपील की कि घरेलू क्रियाशील नल कनेक्शन के माध्यम से ही जल का उपयोग करें। जल कर के लिये भी उन्होंने सभी को जागरूक किया। यूनिसेफ के अनिमेष राय ने कहा कि, जल जीवन मिशन के आने से गांव में विकास का नया अध्याय शुरू होगा व लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा।
कार्यक्रम के आखिर में ग्रामीणों ने जल शपथ ली। अतिथियों ने यहां छोटे बच्चों को पुरुस्कृत भी किया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बांधाबाजार की सरपंच श्रीमती प्रीति चौहान, वरिष्ठ नागरिक महेंद्र शर्मा, रामकिशन खंडेलवाल, नजीर खान, रंजन सिंह बोगा, उदेराम यादव, बसंत मंडावी, हरिराम परतेती, नारद टेम्भुरकर, श्रीमती ममता गायकवाड़, श्रीमती शालिनी सुखदेवे, श्रीमती जमुना बाई, श्रीमती निम्मी, श्रीमती परमेश्वरी, जसवंत साहू, ग्राम पानी समिति की जल बहीनी ममता मेश्राम मौजूद थीं।