साइंस कॉलेज चौपाटी पर हंगामा : अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पूर्व मंत्री राजेश मूणत…
रायपुर I छत्तीसगढ़ के साइंस कॉलेज मैदान में चौपाटी के विरोध में हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने अपने सैकड़ों कर्मचारियों के साथ यहां अनिश्चितकालीन धरना दिया। भाजपा सहित भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता लगातार यहां चौपाटी बनाने का विरोध कर रहे हैं। फिर मामला रायपुर कोर्ट में पहुंचा। राजेश मूणत का दावा है कि यह पूरा इलाका एजुकेशनल हब है। यहां की चौपाटी रायपुर मास्टर प्लान के नियमों के खिलाफ बनाई गई है जो कि अवैध है।
नगर निगम रायपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जीई रोड साइंस कॉलेज की जमीन पर चौपाटी का निर्माण करा रहा है। प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने दावा किया कि इससे देर रात तक असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहेगा। इससे विवि के आसपास छात्रों को लगातार समस्याओं से जूझना पड़ेगा। कई कॉलेज और विश्वविद्यालय के साथ-साथ पुस्तकालय भी हैं। यहां पढ़ाई के लिए शांत माहौल होना चाहिए, जो चौपाटी की वजह से खराब हो जाता है। साथ ही नशा कारोबार, डकैती और उत्पीड़न जैसे अपराधों में भी भारी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि अगर हमें इस चौपाटी के विरोध में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी जाना पड़े तो हम जरूर जाएंगे।
पिछले माह BJYM के राज्य मंत्री व रविशंकर विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष प्रखर मिश्रा ने भी इस चौपाटी के विरोध में स्मार्ट सिटी प्रमुख व नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा था. जिसमें उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी और निगम के इस फैसले से शहर में पढ़ने वाले हजारों छात्र प्रभावित होंगे.
उन्होंने इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति रविशंकर से भी विस्तृत चर्चा की। युवाओं के हित में विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्षों ने भी स्मार्ट सिटी को लेकर उचित निर्णय नहीं लेने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
इस दौरान युवा नेता प्रखर मिश्रा ने कहा कि जब यहां नशे का कारोबार बढ़ेगा तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? दूर-दराज के ग्रामीण बच्चे यहां पढ़ने आते हैं, वे भी इस माहौल से बुरी तरह प्रभावित होंगे। पिछले महीने राजेश मूणत और जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में धरना और विरोध प्रदर्शन किया गया था। उसके बाद मांग पूरी नहीं होने पर एक जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी जारी कर दी गई।