BJP कार्यसमिति बैठक: रमन सिंह बोले- 3 साल की कार्य योजना पर होगा मंथन…
आगामी चुनाव को लेकर बन सकती है रणनीति.
रायपुर सोमवार को दिल्ली में भाजपा कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई है. जिसमें शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित अन्य भाजपा नेता दिल्ली रवाना हो गए हैं. बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा हो सकती है. साथ ही 3 साल की कार्य योजना पर भी चर्चा हो सकती है.
दिल्ली जाने के पहले बातचीत करते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने बताया कि सोमवार को 2 दिन कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक है. पदाधिकारियों की बैठक है.
3 साल की कार्य योजना पर मंथन होगा और अभी जो पार्टी के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम चल रहे हैं उसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी. पूर्व सीएम ने बताया कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में भी रणनीति तैयार की जाएगी. उन्होंने बताया इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे जो पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे.