Pingua Committee Report : कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने की कमेटी के चेयरमैन मनोज पिंगुआ से मुलाकात…नाराज कर्मचारियों को मुख्य सचिव ने दी ये जानकारी
रायपुर, 6 अप्रैल। Pingua Committee Report : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कर्मचारियों की मांगों के संदर्भ में बनायी गयी कमेटी के चेयरमैन मनोज पिंगुआ से मुलाकात की। फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा एवं प्रदेश प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी ने मुलाकात के बाद बताया कि फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल मंत्रालय में पिंगुआ समिति के अध्यक्ष मनोज पिंगुआ से मुलाकात कर वेतन विसंगति,गृह भाड़ा भत्ते सहित 14 सूत्रीय मांगों के संबंध में गठित कमेटी की रिपोर्ट जल्द शासन को सौंपने की मांग रखी।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के 14 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के निर्देश पर वेतन विसंगति एवं अन्य मांगों को लेकर प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ की अध्यक्षता में सचिव सामान्य प्रशासन, एवं वित्त सचिव के साथ समिति का गठन 17 सितंबर 2021 को किया गया था, जिसमें लिपिकों, सहायक शिक्षकों, सहित विभिन्न संवर्ग के वेतन विसंगति एवं चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान की मांग प्रमुख है। प्रमुख सचिव को चर्चा के दौरान (Pingua Committee Report) अवगत कराया गया कि उक्त मांगों को लेकर फेडरेशन के द्वारा वर्तमान विधानसभा सत्र के दौरान 3 मार्च एवं 18 मार्च को प्रांतव्यापी आंदोलन किया गया था। फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ से जल्द से जल्द शासन के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करने की मांग रखी, जिस पर प्रमुख सचिव ने जल्द रिपोर्ट शासन को सौंपने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी, अजय तिवारी, पंकज पांडे, संतोष वर्मा, रीना राजपूत शामिल थे।