Death of Mother & Child : स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र में डॉक्टर पर संगीन आरोप…गर्भवती को बरगला किया अस्पताल में भर्ती…फिर
सूरजपुर, 7अप्रैल। Death of Mother & Child : स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र में डाक्टर पर संगीन आरोप लगा है। आरोप है कि सरकारी अस्पताल की डाक्टर ने गर्भवती महिला के परिजनों को बरगला कर अपने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया। इलाज के दौरान नवजात और उसकी मां दोनों की मौत हो गयी। परिजनों ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज महिला डाक्टर पर गंभीर आरोप लगाया है। घटना सूरजपुर के तिलसिवां में स्थित रश्मि नर्सिंग होम का है।
ग्राम भुवनेश्वरपुर की रहने वाली पूजा साहू को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि वह 3 अप्रैल को पूजा को लेकर प्रसव के लिए जिला चिकित्सालय आए थे, जहां उसका 4 अप्रैल तक इलाज किया गया, लेकिन जब वह पूजा की हालत में सुधार नही हुआ। परिजन जब अंबिकापुर के किसी दूसरे हॉस्पिटल उपचार के लिए जाने पर विचार कर रहे थे, इसी दौरान जिला चिकित्सालय सूरजपुर की डॉक्टर और रश्मि नर्सिंग होम के संचालक डॉ रश्मि ने उन्हें यह कहते हुए अपने नर्सिंग होम में एडमिट करा लिया कि जो वहां उपचार होगा वह उपचार उनके नर्सिंग होम में हो जाएगा।
परिजनों ने डॉक्टर रश्मि की बात मानते हुए पूजा को 4 अप्रैल की शाम डॉक्टर रश्मि के नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया, जहां 5 अप्रैल को पूजा का बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ और कुछ देर बाद रात में पूजा ने भी दम तोड़ दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस नर्सिंग होम पहुंचकर जांच में जुट गई है और शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय सूरजपुर भेजा गया है। परिजनों ने लापरवाही (Death of Mother & Child) का आरोप लगाया है।