मदद के नाम पर ATM बदलने वाले गिरफ्तार, रायपुर पुलिस ने किया खुलासा…
रायपुर। मदद के नाम पर ATM बदलने वालेशातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी विजय चौधरी ने थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह हीरापुर कबीर नगर में रहता है। प्रार्थी दिनांक 30.03.2023 को श्रीराम चौक स्थित एस.बी.आई. ए.टी.एम में जाकर पैसे निकाल रहा था, कि इसी दौरान तीन व्यक्ति ए.टी.एम के अंदर आए और प्रार्थी से कहे की आपका ट्रांजैक्शन कैन्सल नहीं हुआ है, ट्रांजैक्शन कैंसल करने के लिये ए.टी.एम. कार्ड डालकर पर्ची निकालो कहीं आपका पैसा कट तो नहीं गया है, तब प्रार्थी ए.टी.एम. कार्ड डाला एवं मशीन में पासवर्ड डालकर पर्ची निकाला, इस प्रक्रीया के दौरान वो तीनों व्यक्ति प्रार्थी को देखे थे, प्रार्थी ने पर्ची निकाल कर जब चेक किया तो उसका पैसा नहीं कटा था, इसी बीच उन व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थी के ए.टी.एम. कार्ड को निकालकर प्रार्थी को दिया गया जिसके बाद प्रार्थी अपने ए.टी.एम. कार्ड को लेकर घर चला गया, कुछ समय पश्चात् प्रार्थी को पता चला कि उसके ए.टी.एम. कार्ड को बदल दिया गया है तथा उसके बैंक खाते से 82,000/- रूपये निकाल लिए गये हैं। इस प्रकार उक्त अज्ञात तीन व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी के साथ धोखधड़ी कर 82,000/- रूपये की ठगी किये थे। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 79/2023 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटनास्थलों का निरीक्षण करने के साथ ही ए.टी.एम. बूथों के अंदर लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर अज्ञात आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करते हुए अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजो के अवलोकन व तकनीकी विश्लेषण सहित अन्य प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अंततः आरोपियों को दिल्ली एवं नोएडा में लोकेट किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कबीर नगर पुलिस की 05 सदस्यीय टीम को दिल्ली रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा दिल्ली पहंुच कर लगातार कैम्प कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी आयुष को नोएडा में लोकेट करने में सफलता मिली जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा नोएडा के पंचशील ग्रीन 02 अपार्टमेंट से आयुष को पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आयुष द्वारा अपने अन्य साथी विपिन कुमार एवं अपने वाहन चालक रजनीश कुमार के साथ मिलकर ठगी की उक्त दोनों घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी विपिन कुमार एवं रजनीश कुमार की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।