चलती कार में स्टंट करते युवकों ट्रैफिक पुलिस ने पकडा 9 हजार 800 रुपए का चालान काट दिया गया…
बिलासपुर। बिलासपुर में कार में स्टंट करते रील्स बनाने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है। SP के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने 10 हजार रुपए का चालान भी युवक को थमाया है। दरअसल, युवकों के स्टंट का यह VIDEO सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने ये कार्रवाई की है। दरअसल SP संतोष सिंह को जानकारी मिली कि,कार में स्टंट करते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसको लेकर ट्रैफिक टीआई मोहन भारद्वाज को जांच के निर्देश दिए, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी नंबर CG-10 BK 9153 के मालिक को नोटिस भेजकर तलब किया। तिफरा के विद्युत नगर निवासी कार मालिक अनुप डेविड कार लेकर रविवार को ट्रैफिक थाने पहुंचा, तब उसकी कार में ब्लैक फिल्म भी लगी थी। इसे थाने में ही उतरवाया गया। साथ ही युवक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 9 हजार 800 रुपए का चालान काटा गया। इस दौरान युवक को इस तरह से नियमों का उल्लंघन नहीं करने की समझाइश भी दी गई।