सभापति प्रमोद दुबे को आवारा कुत्तों ने घेरा, बड़ी मुश्किल से पिंड छुड़ाया और मोदी को कोसा..भाजपा ने जमकर ली क्लास
रायपुर. नगर पालिक निगम के सभापति प्रमोद दुबे को आज अचानक गली के आवारा कुत्तों ने घेर लिया. जैसे तैसे प्रमोद दुबे ने पिंड छुड़ाया हालांकि इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेर लिया.
दरअसल प्रमोद दुबे ने अपने टिवटर एकाउंट में एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि सुबह 5 बजे 6 कुत्तों ने घेर लिया। समझ में नही आ रहा था कि रोकें कि तेजी से पैडल मारे, लेकिन देश में इसके लिए बने कानून के सामने नतमस्तक होना पड़ता है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए जनता से अपील की है कि वह मोदीजी को ट्वीट कर ऐसे संविधान में संशोधन करने हेतु पहल करें.
श्री दुबे से बात तो नही हो सकी लेकिन संभवतः उनका इशारा पशुओं के लिए बने कानून की तरफ होगा जिसमें आप जानवरों के साथ निर्दयता से पेश नही आ सकते.केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी इसकी खासी समर्थक हैं. हालांकि राज्य का हर जिला आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान है. एक दो दर्दनाक खबरें भी सामने आई जिसमें आवारा कुत्तों ने मासूम बच्चों की जान ले ली. और आज सभापति प्रमोद दुबे को भी घेर लिया.
कांग्रेस के राज में कुत्ते भगाने के नाम पर जमकर भ्र्ष्टाचार : संजय श्रीवास्तव
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने इस मामले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रमोद दुबे महापौर थे तो कुत्तों का बध्याकरण करने के नाम पर और उन्हें रायपुर राजधानी की सीमा से बाहर छोड़ने के नाम पर करोड़ों रुपए फूंक दिए गए थे लेकिन राजधानीवासियों को आवारा कुत्तों के आतंक से छुटकारा नहीं मिल सका।
उन्होंने कहा कि प्रमोद दुबे जब नगर निगम रायपुर के महापौर थे तब उन्होंने आवारा कुत्तों से शहर को मुक्त कराने की पहल की थी तथा उन्हें पकड़कर राजधानी की सीमा से बाहर छोड़ने का अभियान चलाया था. यह पूरा तो नही हो सका उलटा दूसरे जिलों की सीमा में कुत्तों का जमघट लग गया था. खैर इस अभियान ने भी कुत्तों की संख्या कम नही होने दी. इसके बाद कुत्तों का बधियाकरण करने पर भी लाखों खर्च किए गए लेकिन उसके बाद भी कुत्तों के आतंक से निजात नही मिल सकी. जाहिर है यह सब भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ गया। अब इस समस्या के लिए केंद्र सरकार को या मोदी जी को कोशना प्रमोद दुबे की राजनीतिक समझ पर सवाल खड़े करता है।