बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी, छत्तीसगढ़ में फिर बारिश के आसार
रायपुर । छत्तीसगढ़ में फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है। बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी आ रही है। जिसकी वजह से छग के विभिन्न स्थानों में आज बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों में आज गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है। बारिश के अलावा एक-दो स्थानों पर तेज हवा और वज्रपात की भी संभावना है। मौसम जानकारों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण प्रदेश में बारिश का माहौल बन रहा है। प्रदेश में किसी भी वक्त बारिश हो सकती है। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट हो सकती है।
IMD, के अनुसार छत्तीसगढ़ के अलावा दिल्ली में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं। 26 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, कल से अगले तीन दिन तक बारिश होने के आसार भी हैं। मौसम विभाग की मानें तो, अगले 1 हफ्ते तक बारिश और गरज हो सकती है।