सकल जैन समाज ने मिलकर विश्व तंबाकू निषेध दिवस व व्यसनमुक्ती निकाली रैली
31 मई 2023 रायपुर
आज *”विश्व तंबाकू निषेध दिवस”* के अवसर पर श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ के तत्वाधान में श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ रायपुर व सकल जैन समाज ने मिलकर एक *”व्यसन मुक्ति रैली”* का आयोजन किया। यह रैली सुबह 7:30 बजे नेहरू नगर पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न स्थलों से होते हुए कोतवाली चौक से *”सुराणा भवन”* स्व. इंदरचंद धाडीवाल मार्ग छोटापारा रायपुर तक निकाली गई। इस रैली का मुख्य उद्देश्य तंबाकु, बीड़ी, सिगरेट व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों को इन सभी नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों को पोस्टर व नारों के माध्यम से बता कर उसे छोड़ने का संदेश दिया जाना है जिससे एक स्वच्छ एवं निर्मल व्यसन मुक्त देश की संरचना के साथ-साथ एक सुखी परिवार का निर्माण हो सकें। सकल जैन समाज के छोटे-छोटे बच्चें और महिलाओं ने साथ मिलकर एक नई सोच के साथ कि पुरे भारतवर्ष के जन मानस को संदेश दिया कि गुटका, तम्बाकू, सिगरेट, गांजा, शराब, ड्रग्स आदि की बुरी आदतों को छोड़ कर स्वास्थ्य व सुन्दर जीवन की शुरुवात करें और व्यसन मुक्त रहे क्योंकि आज के युवा नशे के कारण अपने साथ-साथ पूरे परिवार को दुःख, तकलीफ व परेशानी में डालते चले जा रहे है। आज रैली के पूर्व एक प्रेसवार्ता में शैलेन्द्र कोटडिया ने कहा की आज हमारे इस *”व्यसन मुक्ति रैली”* के आयोजन से प्रेरित होकर अगर एक भी युवा नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प लेता है तो यह हमारे आराध्य भगवन श्रीमद् जैनाचार्य युग निर्माता उत्क्रांति के संदेश प्रदाता, व्यसन मुक्ति के प्रणेता 1008 आचार्य *श्री रामलाल जी म.सा.* के दिव्य सन्देश, *व्यसन मुक्त हो सारा देश* की सार्थकता व उद्देश्य सफल हो जायेगा।
श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ के द्वारा निर्धारित व्यसनमुक्ती सप्ताह के अंतर्गत श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ रायपुर के द्वारा शहर के विभिन्न स्थलों में *”व्यसन मुक्ति व शाकाहार प्रदर्शनी”* का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर किया जाएगा साथ ही श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ व श्री समता बहू मंडल रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में 4 जून रविवार को सकल जैन समाज रायपुर के बच्चों के लिए एक ड्राइंग प्रतियोगिता जिसका विषय *”व्यसन मुक्ति पोस्टर मेकिंग काम्पिटीशन”* का आयोजन सुराना भवन रायपुर में किया गया है जिसमें 10 वर्ष से 25 वर्ष के बच्चों को दो ग्रुपों में बैठकर या ड्राइंग प्रतियोगिता कराई जाएगी।
इस रैली में श्री साधुमार्गी जैन संघ के पूर्व अध्यक्ष जेठमल सांखला, पूर्व मंत्री शैलेंद्र कोटडिया, वर्षों से व्यसन मुक्त व शाकाहार प्रदर्शनी का प्रचार प्रसार करने वाले चंपालाल गुंदेचा, श्री तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष मनीष दुग्गड व उनकी टीम, श्री दिगंबर जैन पंचायत ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री लोकेश चंद्रकांत जैन, जयजिनेन्द्र ग्रुप के नमन लोढा़, विजय गोलछा व उनकी टीम, श्री साधुमार्गी समता युवा संघ के अध्यक्ष विकास धाडीवाल, मंत्री सिद्धार्थ डागा, कोषाध्यक्ष नीरज सांखला, सचिव आदित्य पारख, रायपुर संघ के उत्क्रान्ति संयोजक गौरव सांखला, व्यसन मुक्ति रैली प्रभारी अतुल कात्रेला, प्रवीण डाकलिया, महावीर कोचर, संजीव गुंदेचा, छ.ग. साधुमार्गी जैन समता युवा संघ के सामाजिक संयोजक आदित्य वर्धन सुराणा, छत्तीसगढ़ तंबाकू निषेध कार्यक्रम के संयोजक, मोटिवेशनल स्पीकर एवं समता युवा संघ के सदस्य डॉ. राहुल चोपड़ा, श्री साधुमार्गी महिला समिति, रायपुर की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती मधुबाला जी सुराणा, श्री समता बहू मंडल की सदस्या श्रीमती श्वेता धाडीवाल, श्रीमती अदिति सुराणा, श्रीमती ममता पारख, युवती शक्ति से कु़. श्रेया धाडीवाल कु. पायल नाहार, कु. नियति धाडीवाल के साथ साथ आशीष चौरडिया, अमर बरलोटा, जितेन्द्र सुराणा, समित बैद व अन्य गणमान्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति प्रदान की।
*यह जानकारी समता युवा संघ के प्रचार-प्रसार प्रभारी नवीन चौरडिया व सुशील दुग्गड़ ने प्रदान की।*