मेकाज के कर्मचारियों ने किया काम रोका
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर स्थित मेडिकल कालेज में कार्यरत वार्ड बॉय, स्टाफ नर्स से लेकर अन्य विभाग में काम करने वाले डीएमएफडी कर्मचारियों ने शुक्रवार को काम बंद करते हुए अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर में आकर प्रदर्शन किया। वहीं, इस मामले को लेकर अधिकारी से भी मिलकर उनसे चर्चा करने के साथ ही साथ जल्द वेतन दिलाने की मांग भी की। वही इन सभी के वार्ड छोड़कर आने से वार्ड के कई महत्वपूर्ण काम आदि बाधित हो गए। जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए डीएमएफडी संघ के अध्यक्ष रिकेश्वर ने बताया की करीब तीन माह से वेतन नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, घर खर्च चलाने से लेकर रोजाना 100 रुपए का पेट्रोल खर्च करते हुए ड्यूटी आना पड़ता है। आज-कल करते हुए रोजाना पैसे आने की उम्मीद जताई जाती है, लेकिन वेतन का कोई भी नामों निशान नहीं दिख रहा है। वहीं, कुछ महिला कर्मचारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में बच्चों का स्कूल खुलने वाला है। ऐसे में स्कूल फीस से लेकर कापी किताब, ड्रेस आदि का खर्च किस तरह से वहन किया जाएगा। पहले अस्पताल में बस भी संचालित ती, लेकिन उसे भी बाद में खराबी के चलते बंद कर दिया गया। जब वेतन ही नही मिलेगा तो खर्च कैसे चलाया जाएगा।
डीएमएफडी कर्मचारियों ने शुक्रवार को अधीक्षक डॉक्टर अनुरूप साहू से मुलाकात करते हुए वेतन ना मिलने के बारे में बताया, जहां अधीक्षक का कहना है कि इस मामले को लेकर लगातार बातचीत की जा रही है, जिससे की जल्द से जल्द वेतन मिल सके।
अपने वेतन की मांग को लेकर डीएमएफडी कर्मचारियों ने दो घंटे तक वार्ड में काम को बंद करते हुए अधीक्षक के रूम के सामने बैठकर उनका इंतजार किया और आने के बाद उन्हें समस्या से अवगत भी कराया।