मुनीसुव्रत स्वामी एवं मणिधारी दादावाडी ट्रस्ट रायपुर के विवेक जी डागा, संदीप जी छाजेड़, नमन जी लूनावत संजय जी जैन, अरविंद जी रामपुरिया, तनय जी लुनिया आदि गणमान्य समाज के लोगो ने आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जी बृजमोहन अग्रवाल जी, सुनील सोनी जी, देवजी भाई पटेल अमित चिमनानी जी आदि वरिष्ठ भाजपा के नेताओं से सौजन्य भेंट कर उन्हें मोदी जी द्वारा किए गए छत्तीसगढ़ के 7 रेलवे स्टेशन के आधुनिकरण हेतु बहुत बहुत आभार व्यक्त किया
मुनीसुव्रत स्वामी एवं मणिधारी दादावाडी ट्रस्ट रायपुर के विवेक जी डागा, संदीप जी छाजेड़, नमन जी लूनावत संजय जी जैन, अरविंद जी रामपुरिया, तनय जी लुनिया आदि गणमान्य समाज के लोगो ने आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जी बृजमोहन अग्रवाल जी, सुनील सोनी जी, देवजी भाई पटेल अमित चिमनानी जी आदि वरिष्ठ भाजपा के नेताओं से सौजन्य भेंट कर उन्हें मोदी जी द्वारा किए गए छत्तीसगढ़ के 7 रेलवे स्टेशन के आधुनिकरण हेतु बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।
छत्तीसगढ़ के विकास का सपना यहां के लोगों ने वर्षों से देखा है केंद्र की मोदी सरकार, आप सभी के प्रयासों से आज छत्तीसगढ़ के साथ रेलवे स्टेशन को आधुनिक करने जा रही है इसे हेतु एक बड़ा बजट भी आवंटित हुआ है। आने वाले समय में हजारों लाखों यात्री इन सुविधाओं का लाभ लेंगे छत्तीसगढ़ की पहचान एक विकास करने वाले राज्य के रूप में होगी इस हेतु हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी एवं छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष के रुप में आपका कोटि-कोटि धन्यवाद करते हैं।
*ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक डागा जी ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से पत्र लिखकर मांग की है कि हमें इस नए रेलवे स्टेशन में एक छोटा सा जिन मंदिर बनाने की अनुमति दी जाए ताकि जैन समाज के ऐसे यात्री जो प्रभु का दर्शन किए बगैर अन्न ग्रहण नहीं करते हैं। ऐसे हजारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी और रायपुर रेलवे स्टेशन का नाम विश्व विख्यात हो जाएगा।*