पांच विधेयकों को सदन से मंजूरी
नई दिल्ली. लोकसभा में सोमवार को विपक्ष ने हंगामा कर प्रश्नकाल व शून्यकाल को तो बाधित किया, लेकिन बाद में उसके सदन से वॉकआउट के बाद सरकार ने तेजी से काम करते हुए पांच विधेयकों को सदन की मंजूरी दिलाई.
इसके पहले राहुल गांधी को लेकर सत्ता पक्ष की टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने नियमों का हवाला देकर कड़ा प्रतिवाद किया और सत्तापक्ष पर राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया. आसंदी से कोई व्यवस्था न आने पर कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने सदन से वॉकआउट किया.
लोकसभा ने सोमवार को जिन पांच विधेयकों को ध्वनिमत से मंजूरी मिली, उनमें डिजिटल वैयक्तिक डाटा संरक्षण विधेयक, 2023, अनुसंधान राष्ट्रीय शोध प्रतिष्ठान विधेयक, 2023, फार्मेसी संशोधन विधेयक, 2023, मध्यस्थता विधेयक, 2023 और तटीय जलकृषि प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक, 2023 शामिल हैं. सदन ने शोर-शराबे के बीच डिजिटल वैयक्तिक डाटा संरक्षण विधेयक, 2023 को मंजूरी दी. सदन ने अनुसंधान राष्ट्रीय शोध प्रतिष्ठान विधेयक, 2023 को भी पारित किया, जिसमें देशभर के विश्वविद्यालयों में अनुसंधान को वित्त पोषित करने के लिए एक राष्ट्रीय प्रतिष्ठान स्थापित करने का प्रावधान किया गया है.
सदन में फार्मेसी संशोधन विधेयक, 2023 को मंजूरी दी गई, जिसमें जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के संबंध में फार्मेसी अधिनियम, 1948 में संशोधन का प्रस्ताव है. सदन ने मध्यस्थता विधेयक, 2023 को भी मंजूरी दे दी.