1200 वर्ष प्राचीन जैन तीर्थ बकेला में 23 वें तीर्थंकर भगवान श्री पार्श्वनाथ के प्राचीनतम तीर्थ का जीर्णोधार
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम ज़िले के घने जंगलों के बीच तीन तरफ़ से नदी एवं पहाड़ से घिरे 1200 वर्ष प्राचीन जैन तीर्थ बकेला में 23 वें तीर्थंकर भगवान श्री पार्श्वनाथ के प्राचीनतम तीर्थ का जीर्णोद्धार का कार्यक्रम *सिरोही निवासी श्री मनोज कुमार जी बाबूलाल जी हरण* की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में चल रहा है इसी क्रम में आज श्री बकेला चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर तीर्थ बकेला ज़िला कबीरधाम में दादा गुरुदेव के मंदिर एवं गौतम स्वामी जी के मंदिर के भूमि शुद्धीकरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ दादागुरुदेव के मंदिर का निर्माण, भूमि खनन , एवम शीला पूजन से लेकर प्रथम वर्ष की ध्वजा तक का लाभ रायपुर निवासी जैन धर्म के युवा हस्ताक्षर और समाजसेवी *श्री विवेक कुमार यश कुमार हर्ष कुमार डागा परिवार* ने लिया है आज के भूमि शुद्धीकरण कार्यक्रम में श्री विवेक कुमार यश कुमार हर्ष कुमार डागा परिवार , दीपिका डागा, सोनल डागा,तोषी बेगानी,जयंती कोठारी, ममता डाकलिया, पूर्वा कोठारी , तीर्थ प्रेरक एवं मार्गदर्शक मनोज कुमार हरण ,श्री बकेला चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन तीर्थ ट्रस्ट के सरंक्षक शांतिलाल लुनिया, अध्यक्ष सुधीर डाकलिया, सचिव प्रकाश चंद्र कोठारी, ट्रस्टी यशवंत राज बँगानी, सुनील बैद, अनिमेष जैन, अरिहंत कोठारी , आरव कोठारी सहित बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।