आरोप : राहुल गांधी नादान बच्चा है..भूपेश बघेल ने मुझे पागल कहा..कांग्रेस ने सनातन विरोधी बयान का खंडन क्यों नहीं किया..मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा का आरोप
रायपुर. मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य हुआ कि जब बघेल ने ये कहा कि असम का सीएम पागल हो गया है क्योंकि उसने यह वादा किया है कि वह एक परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देगा. उन्होंने कहा कि जहां 20 लाख बेरोजगार हों, वहां एक लाख को बेरोजगारी भत्ता देकर कौन सी बेरोजगारी कम हो जाएगी.
छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आपको परेशानी क्या है कि यदि एक हिन्दु मुख्यमंत्री बन रहा है. वह तो हिंदुत्व की ही बात करेगा. असम के पड़ोसी राज्य मणिपुर में जो कुछ हो रहा है, वह पूर्ववर्ती कांग्रेसी शासनकाल में हुए अत्याचार से बहुत कम है. मणिपुर की परिस्थिति को छत्तीसगढ़ के लोग नही समझ सकते.
मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता सनातन धर्म को खत्म करने की बात कह रहे हैं और कांग्रेस चुप्पी साधे बैठी है. क्या यही उसकी धर्मनिरपेक्षता है. दरअसल कांग्रेस की चुप्पी सत्ता के लिए है. वह किसी भी स्तर तक जा सकती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यदि हिन्दु है तो उन्हें अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में जाकर दर्शन करना चाहिए. अगर वे चुनावी हिन्दू मात्र नहीं हैं तो राहुल को अयोध्या लेकर जाएं. कांग्रेस दुनिया की सबसे बड़ी साम्प्रदायिक पार्टी है. भाजपा वसुधैव कुटुम्बकम, सबका साथ सबका विकास की धारणा पर काम करती है.
छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने कहा कि मैंने जनता के बीच महसूस किया कि छत्तीसगढ़ की जनता ऐसी सरकार चाहती है कि कहीं बाबर का नाम नहीं रहे। हर जगह प्रभु श्री राम का नाम ही रहे। छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की लहर चल रही है। भाजपा की सरकार बनेगी और छत्तीसगढ़ विकसित राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा के पटल पर रखा। यह कदम महिला उत्थान की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा-
भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल सरकार 10 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की जगह 1 लाख रुपए भत्ता दे रही है। बेरोजगारी भत्ता क्यों? रोजगार क्यों? हमारे युवाओं को भत्ता नहीं रोजगार चाहिए। हमने 1 लाख नौकरी देने का वादा किया था, 90 हजार सरकारी नौकरी दे दी है। तेलंगाना के लिए कांग्रेस कह रही है कि चुनाव जीते तो महिलाओं के खाते में पैसा देंगे। छत्तीसगढ़ की माताओं बहनों ने क्या बिगाड़ा है। यहां क्यों नहीं दिया।
धान खरीदी मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना नाम कहाँ से आ गया। क्या राजीव गांधी फाउंडेशन से पैसा दे रहे हैं क्या कांग्रेस पैसा दे रही है? छत्तीसगढ़ का पैसा छत्तीसगढ़ के किसान को देते हैं और नाम राजीव गांधी का लेते हैं। मोदी जी 2100 रुपये देते हैं तो वह क्यों नहीं बताते। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक अच्छे कांग्रेसी टीएस सिंहदेव हैं। खुलकर बोलते हैं कि मोदी जी सब कुछ दे रहे हैं।