जिले में 140 निजी अस्पताल में से 70 में आयुष्मान की सुविधा, 2 संचालकों को रकम वापसी के आदेश
आयुष्मान कार्ड से इलाज पर पैसे लिए :- जिले में 140 निजी अस्पताल में से 70 में आयुष्मान की सुविधा, 2 संचालकों को रकम वापसी के आदेश
आयुष्मान कार्ड से इलाज होने के बावजूद निजी अस्पताल के संचालक अलग से पैसे की मांग करते हैं। शहर के 7 अस्पताल के संचालकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं एक अस्पताल से मरीज को 23 हजार व दूसरे अस्पताल से 10 हजार रुपए वापस करने का निर्देश दिए हैं। जिले में आयुष्मान कार्ड से 70 निजी अस्पताल में इलाज होता है।
शासन हर बीमारी के लिए अलग अलग पैकेज दिया है। लेकिन निजी अस्पताल के संचालक मरीजों से अलग से राशि वसूल रहे हैं। मुंगेली की रहने वाली चित्रा ने बर्न एंड ट्रामा केयर अस्पताल में अपने परिचित को भर्ती की थी। यहां आयुष्मान कार्ड से इलाज कराने के बावजूद 23 हजार अलग से ले लिए। मामले की शिकायत पर सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला ने बर्न एंड ट्रामा सेंटर के संचालक को शोकॉज नोटिस जारी किया है। महिला को 23 हजार वापस करने निर्देश दिए हैं।
दूसरा मामला ओंकार हास्पिटल उसलापुर का है। यहां एक मरीज का इलाज आयुष्मान कार्ड से होने के बावजूद उससे 10 हजार की मांग की जा रही थी। सीएमएचओ के निर्देश पर अस्पताल प्रबंधन से जवाब मांगा गया है। इसके अलावा आरोग्य, कृष्णा हास्पिटल, न्यू वंदना अरपा मेडिसिटी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
पैसे मांगने वाले अस्पतालों को नोटिस जारी किया है
आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले पैकेज से मरीजों का इलाज करना है, लेकिन शहर के सात निजी अस्पताल संचालक ऊपर से पैसे की मांग कर रहे थे। इन्हें नोटिस जारी किया गया है। एक अस्पताल से मरीज को 23 हजार और दूसरे को 10 हजार रुपए लौटाने का आदेश दिए हैं। सभी को नोटिस जारी कर दिया गया है। जवाब आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।