‘सितारे ज़मीन पर’ का राजू बने ऋषभ जैन, मिस्टर बीन से बॉलीवुड तक का सफर

मुंबई । राजू तो जाहिर है लीड है फिल्म का!” — यह कहना है ऋषभ जैन का, जो जल्द ही आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ में राजू नाम का एक चुलबुला, शरारती और दिल जीतने वाला किरदार निभा रहे हैं।
बचपन से मिस्टर बीन बनने का सपना देखने वाले ऋषभ, अब बड़े पर्दे पर आमिर खान जैसे दिग्गज के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर के बाद अब मेकर्स ने ऋषभ जैन के किरदार ‘राजू’ का इंट्रोडक्शन वीडियो भी रिलीज़ कर दिया है, जिसने दर्शकों के दिलों को पहले ही जीत लिया है।
राजू का किरदार और ऋषभ का अंदाज़
वीडियो में ऋषभ अपने ही अंदाज़ में कहते हैं: “जब चेहरे पर दाढ़ी होती है, तो राजू बन जाता हूं, नहीं होती तो ऋषभ वापस आ जाता है।” उनकी मां की यह मासूम टिप्पणी भी फैंस को खूब भा रही है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ लिखा:
“राजू को मिलकर आपका भी दिल गार्डन-गार्डन हो जायेगा।”
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
फिल्म की स्टारकास्ट और टीम
सितारे ज़मीन पर’ आमिर खान प्रोडक्शंस की एक इमोशनल फैमिली एंटरटेनर है, जिसे निर्देशक आर. एस. प्रसन्ना ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 2007 की ब्लॉकबस्टर ‘तारे ज़मीन पर’ की रूहानी अगली कड़ी मानी जा रही है।
फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके साथ ही उभरते सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर इसमें नजर आएंगे।
फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है।
रिलीज डेट नोट कर लीजिए!
‘सितारे ज़मीन पर’ 20 जून 2025 को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।
ऋषभ जैन उर्फ ‘राजू’ न केवल इस फिल्म का हंसी-मजाक और मासूमियत से भरपूर चेहरा हैं, बल्कि वह दर्शकों को गंभीर विषयों पर सोचने के लिए भी मजबूर करेंगे। अगर आप ‘तारे ज़मीन पर’ से जुड़े थे, तो ‘सितारे ज़मीन पर’ आपकी भावनाओं को फिर से जगाने के लिए तैयार है।
राजू से मिलिए, जो आपको हंसाएगा भी और रुलाएगा भी। 20 जून को सिनेमाघरों में — सितारे ज़मीन पर।