गाइ नॉरिस के साथ यश की तगड़ी जोड़ी: तैयार हो रहा है रावण का हाई-वोल्टेज एक्शन अवतार

मुंबई । इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी और मच-अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ के सेट से सुपरस्टार यश की पहली तस्वीर सामने आ गई है। इसमें यश अपने ट्रांसफॉर्मेशन के चरम पर दिख रहे हैं — फिट, फोकस्ड और एक्शन के लिए तैयार। इस लुक ने साफ कर दिया है कि यश इस बार रावण के किरदार को इतिहास के सबसे दमदार और विसुअली पावरफुल अवतार में पेश करने वाले हैं।

गाइ नॉरिस के साथ यश की तगड़ी जोड़ी
फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को डिज़ाइन कर रहे हैं हॉलीवुड के दिग्गज स्टंट डायरेक्टर गाइ नॉरिस, जिनका काम Mad Max: Fury Road और The Suicide Squad जैसी सुपरहिट फिल्मों में देखा जा चुका है। नॉरिस इन दिनों भारत में हैं और यश के साथ मिलकर एक ऐसा विजुअल तूफान गढ़ रहे हैं जो भारतीय एक्शन सिनेमा के मानकों को ही बदल सकता है।

रामायण: विज़न, स्केल और क्रिएटिव ब्रिलियंस का मेल
इस माइथोलॉजिकल मैग्नम ओपस का निर्माण कर रहे हैं प्राइम फोकस स्टूडियोज़ के नमित मल्होत्रा और यश की मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस। निर्देशन कर रहे हैं नितेश तिवारी, और रिलीज़ की तारीख तय है – दिवाली 2026। फिल्म का दूसरा भाग दिवाली 2027 में आएगा।

यश: सिर्फ लीड एक्टर नहीं, को-प्रोड्यूसर भी
यश न केवल फिल्म में रावण की भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि को-प्रोड्यूसर के तौर पर भी गहराई से जुड़े हुए हैं। अपने हर प्रोजेक्ट में एक्टिव क्रिएटिव इनपुट देने वाले यश इस बार भी टीम के साथ मिलकर रामायण को ग्लोबल लेवल का सिनेमैटिक इवेंट बना रहे हैं।

60-70 दिनों की शूटिंग, हर फ्रेम में यश का वर्चस्व
यश के हिस्से में रामायण पार्ट 1 की लगभग 60 से 70 दिनों की शूटिंग है। हाल ही में सामने आई सेट से तस्वीरों में वो फुल फॉर्म में नज़र आ रहे हैं — उनके युद्ध-तैयार लुक ने फैंस को एक्साइटमेंट के चरम पर पहुंचा दिया है।

यह स्पष्ट है कि रावण अब सिर्फ एक खलनायक नहीं, एक करिश्माई योद्धा बनकर स्क्रीन पर आने वाला है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button