हॉलीडे के 11 साल: सोल्जर की भावना को सलाम करती विपुल अमृतलाल शाह की यादगार फिल्म

मुंबई । विपुल अमृतलाल शाह वो फिल्ममेकर हैं जिनकी फिल्मों ने हमेशा दर्शकों को एंटरटेन किया है और साथ ही एक गहरी छाप भी छोड़ी है। ऐसी ही एक फिल्म है हॉलिडे: अ सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी, जो अब अपना 11वां एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही है।

2014 में रिलीज़ हुई ये फिल्म एक ऐसी बांधे रखें वाली कहानी थी, जिसने प्यार, दोस्ती, एक सोल्जर की कभी न हार मानने वाली भावना और अपने देश के लिए उसका बेइंतहा प्यार बहुत खूबसूरती से दिखाया।

ए.आर. मुरुगदोस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, फ्रेडी दारुवाला, गोविंदा और सुमीत राघवन नज़र आए थे। फिल्म जहां एक थ्रिलिंग एक्सपीरियंस थी, वहीं ये दिलों में देशभक्ति की भावना भी जगा गई। कहानी एक इंडियन आर्मी अफसर की है, जो छुट्टी पर मुंबई आता है और वहां एक स्लीपर सेल नेटवर्क के आतंकवादी लीडर को ढूंढने और उसके पूरे नेटवर्क को खत्म करने की मुहिम पर निकल पड़ता है।

https://www.instagram.com/reel/DKjHq_hNON-/?igsh=bnFyZWFrN3NyMDgy

जैसे ही फिल्म ने अपने 11 साल पूरे किए, प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने कहा, “ये वाकई बहुत अच्छा लगता है कि हॉलीडे अब एक दशक से ज़्यादा पूरा कर चुकी है। ये फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। ये हमारे उन सैनिकों को सलाम है जो हमारी सुरक्षा के लिए हर वक़्त ड्यूटी पर होते हैं। मैं दिल से आभारी हूं कि दर्शकों ने इस फिल्म को इतना प्यार दिया।”

हॉलीडे: अ सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी अपने समय की सबसे पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक रही। इस फिल्म ने दर्शकों से गहरा जुड़ाव बनाया और साथ ही कमाई के मामले में भी बड़ी सफलता हासिल की। ये 2014 की टॉप-ग्रोसिंग बॉलीवुड फिल्मों में शुमार हुई थी। फिल्म का निर्माण केप ऑफ गुड फिल्म्स, सनशाइन पिक्चर्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने मिलकर किया था।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button