टीवी पर फिर लौटेगा प्यार का जादू, आ रहा है ‘बड़े अच्छे लगते हैं – नया सीजन’

मुंबई । सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न एक बार फिर प्यार का जादू वापस लाने जा रहा है अपने मच अवेटेड शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं नया सीज़न’ के साथ। एक ताज़ा कहानी जो हिंदी टीवी पर सच्चे और दिल से जुड़े रोमांस की मिठास फिर से लाने का वादा करती है।

इस बार कहानी में नजर आएंगे हर्षद चोपड़ा (ऋषभ) और शिवांगी जोशी (भाग्यश्री) की नई जोड़ी, जो पहले एपिसोड से ही दिल जीतने को तैयार है। प्यारे लम्हों, दिल छू लेने वाली केमिस्ट्री और इमोशनल कहानी के साथ ये शो उस प्यार की कमी को पूरा करेगा, जो लंबे वक्त से टीवी पर मिस हो रही थी।

‘बड़े अच्छे लगते हैं’ एक ऐसा शो रहा है जो सालों से हर जनरेशन के दिल में बसा हुआ है। इसने हमेशा प्यार को बेहद सच्चे और समझदार अंदाज़ में दिखाया है। वक्त के साथ प्यार जताने का तरीका बदला है, पहले जहां खत और छोटे-छोटे इशारे थे, अब तेज़ रफ्तार जिंदगी में भी मोहब्बत अपनी जगह बना ही लेती है। नए सीज़न में भी यही दिखाया गया है, आज की अर्बन लाइफस्टाइल में कैसे दो लोग जुड़ते हैं और रिश्तों को मायने मिलते हैं।

अपने किरदार को लेकर हर्षद चोपड़ा कहते हैं, “कुछ कहानियां प्यार से शुरू होती हैं, कुछ टूटे दिल से… लेकिन हमारी कहानी उम्मीद से शुरू होती है। बड़े अच्छे लगते हैं कोई टिपिकल लव स्टोरी नहीं है, ये एक इमोशनल सफर है जहां दो बिलकुल अलग ज़िंदगियां एक अनजानी टक्कर में मिलती हैं। दोनों किरदार—जिन्हें ज़िंदगी ने कहीं ना कहीं तोड़ा है, जो अंदर ही अंदर जख़्मी हैं—एक ऐसे रिश्ते में बंधते हैं जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। ये कहानी तेज़ या ड्रामेटिक नहीं है, बल्कि बहुत ही धीमे, कोमल और इंसानी एहसासों से भरी हुई है। रिशभ का किरदार खुद में एक रहस्य है, जिसे या तो सुलझाना है… या शायद अधूरा ही रहने देना है। ये एक ऐसी जर्नी है जिसमें फिर से भरोसा, विश्वास और जुड़ाव को हर पल के साथ महसूस किया जाता है। इस खूबसूरत दुनिया का हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं और 16 जून से सोनी टीवी पर इस कहानी की शुरुआत का इंतज़ार कर रहा हूं।”

शिवांगी जोशी भी अपनी बात रखते हुए कहती हैं, “ये शो प्यार को एक नए और दिल से जुड़े अंदाज़ में दिखाता है। ऐसा प्यार जो धीरे-धीरे पनपता है, सच्चा होता है और मन में बस जाता है। भाग्यश्री की कहानी बहुत ही अपनी सी है। वो एक ऐसी लड़की है जो अपने सपनों, जज़्बातों और अचानक बने एक रिश्ते के बीच संतुलन बना रही है। रिशभ के साथ उसका रिश्ता एक ऐसा साथ दिखाता है जो सच्चा है, ज़मीन से जुड़ा है और चुपचाप दिल में उतर जाता है। मुझे भरोसा है कि ये शो लोगों के दिलों को छू जाएगा और आज के समय के प्यार और साथ निभाने को लेकर एक अलग सोच देगा।”

‘बड़े अच्छे लगते हैं – नया सीजन’ 16 जून से शुरू हो रहा है, जो हर सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी LIV पर आएगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button