ईशान किशन और शुभमन गिल नहीं, श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत…
ईशान किशन-ऋतुराज गायकवाड़ की बन सकती है जोड़ी,
रायपुर:- भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का फाइनल मैच 7 जनवरी को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है, ऐसे में अब दोनों टीमों के बीच निर्णायक मैच खेला जाएगा. इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। पहले दो मैचों में नाकाम रहे शुभमन गिल की जगह इस मैच में एक और युवा बल्लेबाज को आजमाया जा सकता है।
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, शिवम मावी.
ये खिलाड़ी ले सकता है गिल की जगह
23 साल के शुभमन गिल ने सीरीज के पहले दो मैचों में सिर्फ 12 रन बनाए। सीरीज के पहले मैच में अंतरराष्ट्रीय टी20 में पदार्पण करते हुए उन्होंने 5 गेंदों में केवल 7 रन बनाए, जबकि दूसरे टी20 में उन्होंने 3 गेंदों में केवल 5 रन बनाए. शुभमन गिल का ये खराब प्रदर्शन अब टीम में उनकी जगह के लिए खतरा बन सकता है. वहीं, पिछले मैच में टीम के लिए लाजवाब बने युवा बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ भी इस सीरीज के लाइनअप में शामिल हैं।
टी20 क्रिकेट में अभी-तक का प्रदर्शन
रितुराज गायकवाड़ ने अब तक टीम इंडिया के लिए 9 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 16.88 की औसत से 135 रन बनाए हैं और 1 अर्धशतक लगाया है। हालांकि पिछले कुछ समय से वह खुद को टीम में स्थापित करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। रितुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टी20 मैच आयरलैंड दौरे पर कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुआई में खेला था। इसके बाद उन्हें भारतीय टी20 टीम में जगह नहीं मिल पाई थी.